ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हमीरपुरखेत से सात वर्षीय बालिका लापता, दूसरे दिन बरामद

खेत से सात वर्षीय बालिका लापता, दूसरे दिन बरामद

0 पुलिस ने पूछतांछ के बाद बालिका का कराया मेडिकल 0 अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुरू की तलाश बिवांर, संवाददाता। माता-पिता के साथ खेत गई एक...

खेत से सात वर्षीय बालिका लापता, दूसरे दिन बरामद
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हमीरपुरSun, 22 Oct 2023 05:49 PM
ऐप पर पढ़ें

बिवांर, संवाददाता। माता-पिता के साथ खेत गई एक सात वर्षीय बालिका को बाइक सवार युवक मेला दिखाने के बहाने अपने साथ ले गया। उधर बालिका के गायब हो जाने पर पिता ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। दूसरे दिन बालिका मौदहा चौराहा से बरामद हुई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक की तलाश शुरू कर दी है।

बिवांर थाना के सायर गांव की 7 वर्षी किशोरी काजल देवी पुत्री बच्चा प्रजापति अपने माता-पिता के साथ बैलगाड़ी में बैठकर कोइलाहा दाता साईं आश्रम के पास खेत में शनिवार को आई थी। शाम 4:00 बजे करीब किशोरी को बैलगाड़ी में छोड़कर चारा काटने के लिए खेत में चले गए। माता-पिता खेत में चारा काटने लगे और किशोरी बैलगाड़ी में अकेले बैठी हुई थी। माता-पिता के चारा काट कर वापस आने पर किशोरी को गायब पाया। जिस पर उसकी खोजबीन की। मगर उसका कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद पिता ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी।

रविवार को सुबह बालिका पुलिस ने बालिका को मौदहा चौराहा से बरामद किया। जिसने बताया कि जब उसके माता-पिता चारा काट रहे थे। तभी एक युवक बाइक से उसके पास आया था और उसने मेला दिखाने व देवी के दर्शन कराने की बात कहकर उसे अपने साथ ले आया था। जिसने भरुआ से उसे गाड़ी में बैठा दिया और गाड़ी वाले ने उसे यहां उतार दिया।

पुलिस के फोन से जानकारी देने पर उसके माता-पिता व चाचा आ गए। पुलिस किशोरी का बयान लेने के बाद डाक्टरी परीक्षण कराए जाने व कोर्ट में बयान के लिए हमीरपुर भेज दिया है। थानाध्यक्ष निशिकांत राय ने बताया कि युवक की तलाश कर कार्रवाई की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े