हमीरपुर में कब्जेदार आठ दिन में स्वयं हटा ले अवैध कब्जे
Hamirpur News - सरकारी जमीन पर वर्षों से कब्जा करने वाले दुकानदारों को एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने 8 दिन का अल्टीमेटम दिया है। यदि निर्धारित समय में कब्जा नहीं हटाया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने मौके पर...

सरकारी जमीन पर वर्षों से जमा कब्जा हटाने के लिए एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने कब्जेधारियों को 8 दिन का अल्टीमेटम दिया है। कब्जा ना हटाने पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए। कोतवाली के ठीक सामने आबकारी विभाग की जमीन पर कुछ कब्जेधारियों ने वर्षों से कब्जा कर दुकान (गुमटियां) रख ली है। कई बार प्रशासन ने दुकान हटाने की बात की लेकिन कब्जेधारियों ने कब्जा नहीं छोड़ा। शिकायत पर रविवार को एसडीएम अभिमन्यु कुमार, सीओ राजकुमार पांडे, इंस्पेक्टर राम आसरे सरोज, आबकारी इंस्पेक्टर रावेन्द्र सिंह, सरीला आबकारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे और कब्जेधारियों को कब्जा हटाने के लिए 8 दिन का अल्टीमेटम दिया। अधिकारियों ने चेतावनी दी इस अवधि में कब्जा नहीं हटा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने बताया कि हर हाल में 8 दिन में सरकारी जमीन से कब्जा हटाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।