ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हमीरपुरदर्जा प्राप्त राज्यमंत्री की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों में हाथापाई

दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों में हाथापाई

हमीरपुर। संवाददाता राज्य स्तरीय निगरानी समिति के विशिष्ट सदस्य (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री) के...

दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों में हाथापाई
हिन्दुस्तान टीम,हमीरपुरTue, 28 Sep 2021 05:20 AM
ऐप पर पढ़ें

हमीरपुर। संवाददाता

राज्य स्तरीय निगरानी समिति के विशिष्ट सदस्य (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री) के स्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात दो पुलिस कर्मियों के बीच सोमवार को डाक बंगले में जमकर विवाद हो गया। दोनों में हाथापाई भी हुई। इतना ही नहीं दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर राइफल तक तान दी। किसी तरह इन दोनों को काबू में किया गया। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रतिसार निरीक्षक को जांच के निर्देश दिए हैं।

सोमवार को जनपद में राज्य स्तरीय निगरानी समिति के विशिष्ट सदस्य

रामभरोसी लाल बाल्मीकि का आगमन हुआ था। जिसके चलते रिजर्व पुलिस लाइन से स्कॉर्ट ड्यूटी में कांस्टेबल ड्राइवर शेष लाल व कांस्टेबल देवेंद्र को भेजा गया था। डाक बंगले में इन दोनों पुलिस कर्मियों में किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई में तब्दील हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों पुलिस कर्मियों ने एक-दूसरे के ऊपर राइफल तान दी थी। जिससे कुछ देर के लिए यहां अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। इस मामले की सूचना मिलते ही प्रतिसार निरीक्षक मौके पर पहुंच गए। किसी तरह दोनों पुलिस कर्मियों पर काबू पाया गया। इन दोनों पुलिस कर्मियों को ड्यूटी से हटा दिया गया है। एसपी केके दीक्षित ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रतिसार निरीक्षक को जांच करने के निर्देश दिए है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें