ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हमीरपुरश्रीराम मंदिर निर्माण को आरएसएस ने निकाली रथयात्रा

श्रीराम मंदिर निर्माण को आरएसएस ने निकाली रथयात्रा

हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण को लेकर...

श्रीराम मंदिर निर्माण को आरएसएस ने निकाली रथयात्रा
हिन्दुस्तान टीम,हमीरपुरSun, 10 Jan 2021 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण को लेकर रविवार को दोपहर बाद मुख्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के जिला संघ चालक के नेतृत्व में श्रीराम रथयात्रा धूमधड़ाके के साथ निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा शहर गूंज उठा। रथयात्रा का जगह-जगह गर्मजोशी से स्वागत भी किया गया। इसे देखने के लिए भी सड़कों किनारे लोगों की भीड़ जुटी रही।

संघ जिला चालक शारदादीन के नेतृत्व में नगर के देवादास मंदिर से श्रीराम रथ यात्रा निकाली गई। सब्जी मंडी से होते हुए रथयात्रा पूरे शहर का भ्रमण करते हुए वापस सब्जी मंडी में समाप्त हुई। श्रीराम रथयात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। बैण्डबाजे की धुन में रथयात्रा में शामिल लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाकर खूब नाचे। रथयात्रा में संघ के कमलकांत, जिला कार्यवाह राजेश, राजन नगर कार्यवाह, जिला प्रचारक शिवम, रामबिहारी शुक्ला, नगर पालिका के चेयरमैन कुलदीप निषाद के अलावा विहिप, भाजपा, बजरंग दल और अन्य हिन्दु संगठनों के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। तीन दिवसीय अभियान में घर-घर सहयोग राशि लेने जाएंगी टोलियां आरएसएस के पूर्व जिला कार्यवाह एवं भाजपा की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सरस्वती शरण द्विवेदी ने श्रीराम रथयात्रा के समापन के बाद बताया कि 15 जनवरी से 15 फरवरी तक श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर अभियान चलाया जाएगा। जिसमें हर हिन्दू के घर से मंदिर निर्माण के लिये सहयोग मांगा जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान को सफलता के आयाम तक पहुंचाने के लिए 320 टोलियां गठित की गई है। इन टोलियों में 2000 कार्यकर्ता रहेंगे जो अभियान के दौरान लोगों को न सिर्फ श्रीराम मंदिर के निर्माण को लेकर जागरूक करेंगे बल्कि उनसे सहयोग भी लेंगे। उन्होंने बताया कि जो सहयोग राशि एकत्र होगी उसे बैंक के माध्यम से भेजा जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें