हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का कलक्ट्रेट परिसर में मुख्य विकास अधिकारी केके वैश्य ने शुभारंभ किया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह का शुभारंभ सीडीओ केके वैश्य ने करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय सदैव यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर पंपलेट, स्टीकर, हैंडबिल का जनमानस में वितरण किया गया। इसके बाद जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जो एक माह तक जिले में भ्रमण कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगा। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सीएमओ डॉ.आरके सचान, एएसपी अनूप कुमार, एआरटीओ मुहम्मद हसीब, एआरटीओ भगवान प्रसाद, पीटीओ अर्जुन कुमार श्रीवास्तव, संभागीय निरीक्षक अश्वनी पाल, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजकुमार, यातायात निरीक्षक अनुरुद्ध कुमार, ट्रक यूनियन के अध्यक्ष आरआर बाजपेयी, आरएस गौतम, शिवशंकर सिंह, वरिष्ठ लिपिक राजेंद्र सोनकिया, रवि कुमार सिंह, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।