ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हमीरपुरधूल के गुबार में डूबा राठ-हमीरपुर मार्ग

धूल के गुबार में डूबा राठ-हमीरपुर मार्ग

राठ-हमीरपुर मार्ग में गड्ढे तो बराबर हो गए हैं लेकिन धूल के गुबार से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। कुछेछा मोड़ से 20 किमी सड़क छानी तक गायब हो चुकी है। ओवर लोड ट्रकों की वजह से इस सड़क की हालत कई...

धूल के गुबार में डूबा राठ-हमीरपुर मार्ग
हिन्दुस्तान टीम,हमीरपुरMon, 22 Jan 2018 06:28 PM
ऐप पर पढ़ें

राठ-हमीरपुर मार्ग में गड्ढे तो बराबर हो गए हैं लेकिन धूल के गुबार से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। कुछेछा मोड़ से 20 किमी सड़क छानी तक गायब हो चुकी है। ओवर लोड ट्रकों की वजह से इस सड़क की हालत कई सालों से खराब पड़ी है। बड़े-बड़े गड्ढों को कुछ दिनों पूर्व लोक निर्माण विभाग की टीम ने मशीनों के जरिए समाप्त तो कर दिया, लेकिन इसकी वजह से सड़क चकरोड जैसी हो गई है। जिसकी वजह से सड़क पर धूल का गुबार छाया रहता है। यहां से निकलना दुश्वार हो गया है। आबादी के बीच से गुजरने वाली सड़क का भी यही हाल है। जिसकी वजह से लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है। खेतों में बोई गई फसलें भी धूल की चपेट में आकर बर्बाद हो रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर रोज मौरंग से भरे वाहनों की निकासी होती है। मप्र से आने वाले ट्रक लोकेशन पर चलते हैं। जैसे ही उन्हें रास्ता क्लीयर होने की लोकेशन मिलती है वैसे ही ट्रक तेज रफ्तार से भागते है। जिसकी वजह से सड़क पर घंटों धूल का गुबार छाया रहता है। दोपहिया वाहन चालकों को वाहन चलाने में दिक्कतें हो रही है। पौथिया गांव के राधेश्याम, उमेश, आशादीन, अजीत आदि ने मांग की है कि इस सड़क पर ज्यादा से पानी का छिड़काव किया जाए ताकि धूल से निजात मिल सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें