विधायक से संविदा समाप्त के आदेश को रद्द करने की मांग
0 तीन दिन लगातार अनुपस्थित होने पर बीएसए ने किया था संविदा समाप्ति का आदेश 0 शिक्षामित्रों व अनुदेशको ने सदर विधायक को सौंपा ज्ञापन मौदहा, संवाददाता।
मौदहा, संवाददाता। बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश से परेशान शिक्षामित्रों व अनुदेशकों ने सदर विधायक को एक ज्ञापन सौंप। जिसमें शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों के विद्यालय में तीन दिन अनुपस्थित होने पर उनकी संविदा समाप्त करने के आदेश को रद्द करने की मांग की।
सदर विधायक डॉ.मनोज प्रजापति को शिक्षामित्रों व अनुदेशकों द्वारा सौंप गए ज्ञापन में दर्शाया गया है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जुलाई में एक आदेश पारित किया था। जिसमें उन्होंने शिक्षामित्र व अनुदेशकों के विद्यालय में लगातार तीन दिनों तक अनुपस्थित होने पर उनकी संविदा समाप्त करने का आदेश किया था। इस आदेश के चलते शिक्षामित्र व अनुदेशकों में भय का माहौल है। शिक्षामित्र व अनुदेशकों के प्रतिनिधिमंडल ने सदर विधायक को अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में ऐसा आदेश पारित नहीं किया गया है। जबकि शिक्षामित्र व अनुदेशकों के विद्यालय में हाजिर न होने पर उनकी उनका एक दिन का मानदेय काटने का नियम है ना कि उनकी संविदा समाप्त करने का।
फिलहाल बीएसए के इस आदेश से शिक्षामित्र व अनुदेशकों में खासा आक्रोश है। उन्होंने सदर विधायक से इस मामले में जिलाधिकारी से मिलकर समस्या समाधान करने की गुहार लगाई है। ज्ञापन देने वालों में राजकुमार सिंह व रविंद्र त्रिपाठी के अलावा अन्य शिक्षामित्र व अनुदेशक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।