Protest for Supreme Court Inquiry in Sambhal Violence Incident संभल घटना की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो जांच, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsProtest for Supreme Court Inquiry in Sambhal Violence Incident

संभल घटना की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो जांच

Hamirpur News - हमीरपुर, संवाददाता। संभल घटना की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जाँच कराने की मांग

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरTue, 3 Dec 2024 05:50 PM
share Share
Follow Us on
संभल घटना की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो जांच

हमीरपुर, संवाददाता। संभल घटना की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जाँच कराने की मांग को लेकर एएसपी कार्यकत्र्ता मंगलवार को प्रदर्शन किया। अम्बेडकर पार्क से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च कर राष्ट्रपति से संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा।

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार विनायक के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में उन्होंने बताया कि बीते 24 नवम्बर को सम्भल जनपद में मस्जिद के सर्वे के दौरान स्थानीय प्रशासन के गलत मैनेजमेन्ट के कारण यहां पर घोर अराजकता एवं दंगा हुआ। इस दंगे में चार नवयुवकों की जान चली गई व कई आम नागरिक एवं पुलिस कर्मी घायल हुए। घटना के बाद से आज तक लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे है। पुलिस के अनुचित रवैये के कारण लोगों में भय बना हुआ है।

स्कूल कालेज एवं बाजार भी बन्द है जिससे आम जनता परेशान है। पुलिस द्वारा अज्ञात के नाम पर घरों में घुस घुसकर निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गयी है। इस घटना की सुप्रीय कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जाँच कराने की मांग की। इस दौरान गोलू खान, नीरज कश्यप, धर्मेंद्र सिंह, युवराज वर्मा, गया प्रसाद, दीपक, हिमांशु, दिनेश आदि भीम आर्मी के कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।