हमीरपुर में नवोदय प्रवेश परीक्षा का कराया अभ्यास
Hamirpur News - परिषदीय शिक्षकों द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का अभ्यास किया गया जिसमें 154 छात्रों ने भाग लिया। ओएमआर सीट भरने में गलतियों का आकलन किया गया। 18 जनवरी को होने वाली परीक्षा की तैयारी के...

परिषदीय शिक्षकों द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का अभ्यास कराया गया। जिसमें क्षेत्र के 154 छात्र-छात्राएं सम्मलित हुए। अभ्यास परीक्षा में ओएमआर सीट भरने सहित तमाम गलतियों का सुधार का आकलन किया गया। आगामी 18 जनवरी को होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा नगर के राजकीय इंटर कॉलेज में अभ्यास परीक्षा कराई गई। सहायक अध्यापक पवन कुमार पाल ने बताया कि अभ्यास परीक्षा में ओएमआर शीट भरने में अपनी गलतियां सुधारने के साथ ही अपने स्तर का आकलन किया गया। अभ्यास परीक्षा में सम्मिलित टॉप टेन छात्र-छात्राएं रितिक, दीपाली, गीतेश, निशी, पीयूष, आयुष, रोहन, राधा, आदित्य प्रताप सिंह व पीयूष को प्रैक्टिस सेट देकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।