हमीरपुर में पकड़े गए जुआंरी
Hamirpur News - पुलिस ने नई बस्ती में छापा मारकर जुआं खेलते हुए आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया और 14240 रुपए की नगदी बरामद की। गिरफ्तार किए गए लोगों में नितिन चिकवा, भूपेंद्र सिंह, भरत कुमार बिदोखर, राहुल तिवारी,...
पुलिस ने कस्बे की नई बस्ती में छापा मारकर आधा दर्जन लोगों को जुआं खेलते गिरफ्तार करके 14240 की नगदी बरामद की है। थानाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह ने बताया कि कस्बे के चांदथोक निवासी नितिन चिकवा, भूपेंद्र सिंह, भरत कुमार बिदोखर, राहुल तिवारी, प्रकाश शिवहरे, अशोक प्रजापति को नई बस्ती में जुआं खेलते हुए पकड़कर 14240 रुपए की नगदी बरामद की गई है। बाद में सभी को निजी मुचलके पर थाने से रिहा कर दिया गया। इसी तरह कुरारा कृषि उत्पादन मंडी समिति के पीछे जुआं खेलते पुलिस ने वार्ड चार निवासी दीपू उर्फ दीपक गुप्ता, चेतराम, रमेश, रामकुमार, कमलेश बाबू तथा वार्ड सात निवासी मदन, अतुल को गिरफ्तार किया है। करीब बीस हजार रुपए के आसपास बरामद किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।