ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हमीरपुरदबंग पिता-पुत्र ने हमला किया

दबंग पिता-पुत्र ने हमला किया

जरिया थानाक्षेत्र के कस्बा गोहाण्ड में पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार की सुबह दबंग पिता-पुत्र ने मिलकर कुल्हाड़ी से प्रहार कर जानलेवा हमला कर दिया। लेकिन वह बाल बाल बचा और अपनी जान बचाकर वहां से भाग खड़ा...

दबंग पिता-पुत्र ने हमला किया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हमीरपुरWed, 01 Apr 2020 09:59 PM
ऐप पर पढ़ें

जरिया थानाक्षेत्र के कस्बा गोहाण्ड में पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार की सुबह दबंग पिता-पुत्र ने मिलकर कुल्हाड़ी से प्रहार कर जानलेवा हमला कर दिया। लेकिन वह बाल बाल बचा और अपनी जान बचाकर वहां से भाग खड़ा हुआ। घटना की सूचना गोहाण्ड पुलिस चौकी पीड़ित व्यक्ति ने दे दी है साधन के अभाव में पीड़ित व्यक्ति थाने नही पहुंच सका और जब थानाध्यक्ष को फ ोन किया तो सरकारी फ ोन की घण्टी घनघनाती रही लेकिन उन्होने फ ोन रिसीब नही किया। गोहाण्ड कस्बा निवासी जगदीश राजपूत ने बताया कि बुधवार की सुबह पुरानी रंजिश के कारण गोहाण्ड कस्बे के मुहल्ला विवेक नगर निवासी दबंग पिता-पुत्र ने उस पर कु ल्हाड़ी से प्राण घातक हमला किया था, लेकिन वह किसी तरह बच गया। घटना की सूचना गोहाण्ड पुलिस चौकी में दी परंतु पूरा दिन गुजरने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। लॉकडाउन के कारण और साधन के अभाव में पीड़ित थाना जरिया नहीं पहुंच सका। लेकिन फोन पर थानाध्यक्ष जरिया से बात करनी चाही तो सीयूजी की घण्टी बजती रही परंतु थानाध्यक्ष ने फ ोन नहीं उठाया। घटना को लेकर गोहाण्ड में दहशत व्याप्त है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े