ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हमीरपुरग्यारह माह बाद कुरारा सीएचसी में ओपीडी शुरू

ग्यारह माह बाद कुरारा सीएचसी में ओपीडी शुरू

हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद ग्यारह माह बाद कुरारा सीएचसी में एक बार फिर से

ग्यारह माह बाद कुरारा सीएचसी में ओपीडी शुरू
हिन्दुस्तान टीम,हमीरपुरWed, 24 Feb 2021 05:02 AM
ऐप पर पढ़ें

हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद

ग्यारह माह बाद कुरारा सीएचसी में एक बार फिर से ओपीडी शुरू हुई है। जिसका मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष ने फीता काटकर शुभारंभ किया। शुभारंभ के बाद पहले ही दिन ढाई दर्जन से अधिक मरीजों का उपचार किया गया।

कोरोना महामारी के बाद 23 मार्च 2020 से कुरारा सीएचसी को कोविड 19 का अस्पताल बनाते हुए सीएचसी की ओपीडी को बंद कर दिया गया था। जिसके बाद से अब तक कुरारा सीएचसी में कोविड 19 लेवल 1 व 2 के मरीजो का उपचार होता रहा है। कोविड 19 के मरीजों में सफलता पाने के बाद मंगलवार 23 फरवरी से एक बार फिर से सीएचसी में ओपीडी की शुरुआत हुई। जिसका शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर गुप्ता तथा एसीएमओ, सीएचसी प्रभारी डॉ.पीके सिंह ने किया।

डॉ.पीके सिंह ने बताया कि मंगलवार से ओपीडी शुरू कर दी गई है तथा महिलाओ के प्रसव का काम भी शुरू कर दिया गया है। शेड्यूल के हिसाब से डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी भी लगाई गई है। अब मरीजों को जिला अस्पताल व कस्बे के ही तमाम निजी डॉक्टरों के यहां नहीं जाना पड़ेगा। पूरी तरह से सीएचसी की सभी सुविधाएंओ की शुरुआत की जा चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें