ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हमीरपुरशेल्टर होमों की व्यवस्थाओं का अफसरों ने लिया जायजा

शेल्टर होमों की व्यवस्थाओं का अफसरों ने लिया जायजा

ग्राम पंचायत चंदपुरवा बुजुर्ग के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बाहर से आए लोगों के लिए बनाए गए शेल्टर होम का बुधवार को एसडीएम सदर एवं सीओ ने दौरा करके ग्राम प्रधान को पानी, बिजली, खाने-पीने के पुख्ता...

शेल्टर होमों की व्यवस्थाओं का अफसरों ने लिया जायजा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हमीरपुरWed, 01 Apr 2020 09:49 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्राम पंचायत चंदपुरवा बुजुर्ग के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बाहर से आए लोगों के लिए बनाए गए शेल्टर होम का बुधवार को एसडीएम सदर एवं सीओ ने दौरा करके ग्राम प्रधान को पानी, बिजली, खाने-पीने के पुख्ता इंतजाम कराने के निर्देश दिए है। बुधवार को एसडीएम सदर राजेश कुमार चौरसिया एवं सीओ अनुराग सिंह ने थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश यादव के साथ चंदपुरवा बुजुर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए शेल्टर होम का निरीक्षण किया। यहां पर बाहर से आए 16 लोगों को रोका गया है। एसडीएम सदर एवं सीओ सदर ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामबिहारी कुशवाहा को अस्थाई शेल्टर होम में बिजली-पानी, साफ-सफाई के साथ खाने-पीने के पुख्ता इंतजाम कराने के निर्देश दिए हैं। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि बुधवार को 11 लोग बगैर बताए गायब हो गए। उधर, बीती रात जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने दरियापुर के आश्रम पद्धति विद्यालय में बनाए गए शेल्टर होम का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ड्यूटी में लगाए अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंगलवार को यहां 68 लोगों को ठहराया गया था। बुधवार को यह संख्या 113 हो गई। कुण्डौरा के प्रधान अवधेश यादव एवं दरियापुर के पंकज सिंह तोमर ने बताया कि बुधवार को यहां 45 और लोगों को लाया गया है। यहां पर प्रशासन ने बेहतर प्रबंध कराए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें