हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद
स्थानीय डाक बंगले में बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने सोमवार को पत्रकारों से वार्ता में कहा कि नए कृषि कानून किसान हितैषी है और विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के नौजवानों के लिए सरकार लगातार काम देने के लिए प्रयासरत है ताकि हमारे प्रदेश का नौजवान कहीं भटके नहीं। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों को देखते हुए सरकार हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर गुप्ता, नगर पालिकाध्यक्ष कुलदीप निषाद, कार्यालय प्रभारी हिमांशु श्रीवास्तव, भाजपा के युवा नेता विनोद निषाद, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हिमांशु शिवहरे, नगर अध्यक्ष वेद प्रकाश आर्य आदि मौजूद रहे।