शहर को सेनिटाइज करने में जुटी पालिका
नगर पालिका ने शहर को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है। लॉकडाउन के बाद से ही पालिका की टीमें शहर की सड़कों को सैनिटाइज करने में लगी हुई थी। अब घनी बस्तियों और मुख्य बाजार में भी टीमें सैनिटाइज में लगी हुई...
नगर पालिका ने शहर को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है। लॉकडाउन के बाद से ही पालिका की टीमें शहर की सड़कों को सैनिटाइज करने में लगी हुई थी। अब घनी बस्तियों और मुख्य बाजार में भी टीमें सैनिटाइज में लगी हुई है। चेयरमैन कुलदीप निषाद और ईओ संजीव शाक्य इस काम की निगरानी में लगे हैं। बुधवार को किंग रोड, सुभाष बाजार, रमेड़ी, पेट्रोल पंप, फूलारानी और डिग्गी इलाकों को सैनिटाइज किया गया। इन इलाकों की गली-कूंचों में भी टीम पहुंची। चेयरमैन ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में पूरे शहर को लगातार सैनिटाइज किया जाता रहेगा। उन्होंने लोगों से भी लॉकडाउन की अवधि के दौरान घरों में रहकर सहयोग करने को कहा है। इसके अलावा चेयरमैन ने मेरापुर स्थित प्राथमिक स्कूल में बनाए गए क्वारंटाइन में रुके लोगों को लंच पैकेट मुहैया कराए।
राठ के भी गली-कूंचों में दवा का छिड़काव
राठ। स्थानीय नगर पालिका ने बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए नगर के मुहल्ल लुधियातपुरा, नई बस्ती फरसौलियाना, छोटी जुलहेटी, बड़ी जुलहेटी, फरसौलियाना, दीवानपुरा, बसंती नगर, अनीसा नगर, पठानपुरा, गायत्री नगर, नई बस्ती, पठानपुरा नई बस्ती, मुगलपुरा, बजरिया, पठनऊ, चौबट्टा, भटियाना, सिकंदरपुरा, जुगियाना, चरखारी रोड, मियांपुरा, खुशीपुरा आदि मुहल्लों को सैनिटाइज किया। पालिका के अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि लॉकडाउन का उल्लांघन न करें और अपने-अपने घरों में रहे ताकि इस महामारी बच सके।
