ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हमीरपुरमौदहा ब्लाक को भी खुले में शौच से मुक्ति का प्रमाण पत्र

मौदहा ब्लाक को भी खुले में शौच से मुक्ति का प्रमाण पत्र

विकासखण्ड के तेरह हजार से अधिक परिवारों को शौचालय देने के बाद मंगलवार को ब्लाक को ओडीएफ घोषित करते हुए गौरव सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर विधायक अशोक सिंह चंदेल ने ओडीएफ का...

विकासखण्ड के तेरह हजार से अधिक परिवारों को शौचालय देने के बाद मंगलवार को ब्लाक को ओडीएफ घोषित करते हुए गौरव सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर विधायक अशोक सिंह चंदेल ने ओडीएफ का...
1/ 2विकासखण्ड के तेरह हजार से अधिक परिवारों को शौचालय देने के बाद मंगलवार को ब्लाक को ओडीएफ घोषित करते हुए गौरव सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर विधायक अशोक सिंह चंदेल ने ओडीएफ का...
विकासखण्ड के तेरह हजार से अधिक परिवारों को शौचालय देने के बाद मंगलवार को ब्लाक को ओडीएफ घोषित करते हुए गौरव सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर विधायक अशोक सिंह चंदेल ने ओडीएफ का...
2/ 2विकासखण्ड के तेरह हजार से अधिक परिवारों को शौचालय देने के बाद मंगलवार को ब्लाक को ओडीएफ घोषित करते हुए गौरव सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर विधायक अशोक सिंह चंदेल ने ओडीएफ का...
हिन्दुस्तान टीम,हमीरपुरTue, 18 Sep 2018 11:05 PM
ऐप पर पढ़ें

विकासखण्ड के तेरह हजार से अधिक परिवारों को शौचालय देने के बाद मंगलवार को ब्लाक को ओडीएफ घोषित करते हुए गौरव सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर विधायक अशोक सिंह चंदेल ने ओडीएफ का प्रमाण पत्र बीडीओ विजय शंकर शुक्ल को दिया। उन्होंने क्षेत्र के प्रधानों व इस कार्य में लगे हुए लोगों को बधाई दी और विकास के लिए हरसंभव मदद का विश्वास दिलाया है। ब्लाक परिसर में सभा के लिए टीन शेड के साथ कस्बे की दो समस्याग्रस्त सड़कों का निर्माण कराने की घोषणा की है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी रामकुमार सिंह ने कहा कि बुंदेलखण्ड के रीति-रिवाज व भौगोलिक परिस्थितियों से भलीभांति परिचित है। उन्होंने ब्लाक को ओडीएफ घोषित कराने में योगदान देने वालों की प्रशंसा की। जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ.दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कहा कि यह शौचालय का कार्य 2012 में हुए सर्वेक्षण के आधार पर तैयार सूची के अनुसार किया गया है। बहुत से लोग छूटे हैं। उनकी सूची तैयार की जा रही है और उन्हें भी शौचालय मिलेगा। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में लगभग 4000 लोगों को शौचालय मुहैया हो जाएंगे। कार्यक्रम में जनपद के स्वच्छता एंबेसडर सलाहउद्दीन ने कहा कि हमने आजादी की लड़ाई जीती, कालरा, चेचक व पोलियो जैसी बीमारियों से संघर्ष कर विजयी पाई। खुले में शौच भी एक कलंक कथा थी। इसे दूर करके एक बड़ी लड़ाई जीती गई है।

विकासखण्ड अधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए इस कार्यक्रम में सहयोग देने वाले प्रधान, स्वच्छताग्राही व अन्य सभी का आभार व्यक्त किया। बाद में अच्छा कार्य करने वाले कर्मियों अधिकारियों को सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार, जिला विकास अधिकारी विकास कुमार, उपकृषि निदेशक सहित अन्य अधिकारी व विधायक प्रतिनिधि अनिल अग्रवाल, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष रमेश सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लालाराम निषाद मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन उत्तम सिंह व अंबिका प्रसाद गुप्ता ने किया। वहीं जादूगर सी के ओमर ने अपनी जादू कला से सबका मनमोह लिया। इस कार्यक्रम के आयोजक सहायक विकासखण्ड अधिकारी पंचायत चंद्रकुमार चंदेल ने सबका आभार व्यक्त किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें