इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की क्षति
0 शुक्रवार की सुबह लगी दुकान में भीषण आग, लोगों ने मशक्कत के बाद बुझाईमुस्करा, संवाददाता। कस्बे में गहरौली तिराहे के पास इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में श
मुस्करा, संवाददाता। कस्बे में गहरौली तिराहे के पास इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में शुक्रवार की सुबह आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आसपास के लोगों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
कस्बे के गहरौली तिराहे पर ब्रजेश राजपूत कि मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान की दुकान है। शुक्रवार सुबह आठ बजे उनकी दुकान में भीषण आग लग गई। पास के दुकानदारों ने दुकान मालिक ब्रजेश को सूचित किया। दुकानदारों की सूचना पर पावर हाउस फोन कर विद्युत आपूर्ति कटवाई और पुलिस व हमीरपुर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जब तक फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके आती तब तक पास के दुकानदारों और ग्रामीणों के सहयोग से मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा चुका था।
ब्रजेश के अनुसार अग्निकांड से उसका करीब 25 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। दुकान में रखा 80 फीसदी माल जल चुका है। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। हालांकि शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है।
राठ। मझगवां थानाक्षेत्र के उमन्नियां गांव निवासी रमजान मुहम्मद के रिहायशी मकान में शनिवार की दोपहर आग लग गई। घटना के वक्त रमजान का परिवार खेतों में था। पुत्र अनीस ने बताया कि आग से करीब तीन लाख का नुकसान हुआ है। अभी तक आग लगने का कारण नहीं पता चला है। मौके पर दमकल दस्ते ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।