ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हमीरपुरसामूहिक विवाह समारोह में 23 जोड़े एक दूजे के हुए

सामूहिक विवाह समारोह में 23 जोड़े एक दूजे के हुए

विकास खंड परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सुमेरपुर व कुरारा विकास क्षेत्र के पंजीकृत 24 के स्थान पर 23 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया...

सामूहिक विवाह समारोह में 23 जोड़े एक दूजे के हुए
हिन्दुस्तान टीम,हमीरपुरWed, 29 Jan 2020 11:46 PM
ऐप पर पढ़ें

विकास खंड परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सुमेरपुर व कुरारा विकास क्षेत्र के पंजीकृत 24 के स्थान पर 23 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। इस मौके पर सीडीओ आरके सिंह व जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में मौजूद रहकर नवदंपति को आशीर्वाद दिया।

ब्लाक परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुरारा व सुमेरपुर विकास क्षेत्र के 24 जोड़ों ने पंजीयन कराया था। जिसमें 23 जोड़ों का वैदिक रीति से विवाह संपन्न कराया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में झलोखर के संस्कृतिक विद्यालय के छात्रों ने विधि-विधान के साथ संपन्न कराया। इस मौके पर वर-वधू ने एक दूसरे के गले में वरमाला पहनाई। जिसमें रिठौरा की भारती संग राजेश रावतपुर (कानपुर), पूनम संग अमित कुमार घाटमपुर, बरुआ निवासी कमला संग दिलीप कुमार जालौन, बचरौली निवासी मीनू संग चंद्रकेश कानपुर देहात, नेहा संग करन सिंह रसूलाबाद, शंकरपुर निवासी पूनम देवी संग सुरेंद्र कुमार पतारा, भौली निवासी सुमन देवी संग इंदल सिंह बधौली (जालौन), पारा निवासी सरिता देवी संग ब्रह्मदेव प्रसाद टिकरौली, रिठारी निवासी अनुराधा संग राहुल मवई, कुतुबपुर निवासी सरिता संग गंगाचरन भरखरी तथा कनौटा गांव निवासी आरती संग आशीष कुमार हरदोई, निशा देवी संग ओमप्रकाश फतेहपुर, कुशौलीपुरवा निवासी रिंकी संग दीपक एट जालौन, वहीं सुमेरपुर विकास क्षेत्र के कैथी निवासी रजनी संग राजेंद्र महोबा, राखी देवी संग सोम मौदहा, जलाला निवासी सुमित कुमारी संग योगेंद्र कानपुर, इंगोहटा की राखी संग छोटू जहानाबाद, पूनम संग इंद्रेश कानपुर, कोमल संग श्याम कानपुर, पत्योरा निवासी शीलम संग रामचरन चंदुलीतीर, सुमेरपुर की राधा संग शिवपाल मकरांव, सुधा वर्मा संगवीरेंद्र गढ़ा (जालौन), हमीरपुर की प्रीति संग दशरथ बचरौली ने एक दूसरे का वरमाला पहनाने के बाद वैदिक रीति से विवाह की रस्में निभाई।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सीडीओ आरके सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता, बीडीओ राम सिंह अहिरवार, कमलकिशोर, लखनलाल जोशी सहित ब्लाक कर्मचारियों के साथ ही वर-वधू पक्ष के लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें