Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsLawyers Ongoing Strike and Hunger Strike in Maundha Amidst Winter Break

हमीरपुर में कचहरी में धरने पर डटे रहे वकील की नारेबाजी

Hamirpur News - बस्ते हटाने के फरमान के बाद मौदहा में वकीलों की हड़ताल जारी है। शीतकालीन अवकाश के कारण वादकारियों की आवाजाही नहीं हो रही है, लेकिन वकील कचहरी में धरना दे रहे हैं। नौवें दिन भी अनशन जारी है और वकील...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSat, 28 Dec 2024 10:29 PM
share Share
Follow Us on

बस्ते हटाने के फरमान के बाद से वकीलों की हड़ताली जारी है। हालांकि कचहरी में शीतकालीन अवकाश चल रहा है। इसलिए वादकारियों की आवाजाही नहीं हो रही है। जबकि कलेक्ट्रेट और तहसीलों में वकीलों के माध्यम से होने वाले अन्य कामकाज जरूर प्रभावित हो रहे हैं। मौदहा में भी वकीलों का क्रमिक अनशन नौवें दिन भी जारी रहा। स्थानीय वकील बस्ते हटाने के फरमान के बाद से आंदोलित है। 23 दिसंबर से वकीलों की अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा हुई थी। पहले दिन हड़ताल से वादकारी परेशान हुए। इसके बाद से शीतकालीन अवकाश होने की वजह से वादकारियों की आवाजाही बंद है। लेकिन वकीलों के जत्थे प्रतिदिन नियमित रूप से कचहरी पहुंचकर बस्तों की निगरानी में लगे हुए हैं। शनिवार को भी बार संघ के अध्यक्ष भगवानदास दीक्षित, महामंत्री शैलेंद्र सचान की अगुवाई में वकील कचहरी में डटे रहे और धरना देकर नारेबाजी करते रहे।

नौवें दिन भी जारी रहा अनशन

तहसील में तैनात अधिकारियों व कर्मचारी के मनमाने रवैया से नाराज वकीलों का क्रमिक अनशन नौवें दिन भी जारी रहा। हालांकि अभी तक किसी ने भी वकीलों की सुध नहीं ली है। जिससे रोष और बढ़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें