Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsLawyers Continue Indefinite Strike in District Bar Association
हमीरपुर में हड़ताली वकीलों ने कचहरी में की नारेबाजी
Hamirpur News - जिला बार एसोसिएशन के हड़ताली वकील सोमवार को कचहरी में धरने पर डटे रहे। यह हड़ताल 23 दिसंबर से वकीलों द्वारा बस्ते हटाने के विरोध में चल रही है। वकील अवकाश के दिन भी कचहरी में मौजूद रहे और बार संघ के...
Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरMon, 30 Dec 2024 11:34 PM

डिस्ट्रिक्टर बार एसोसिएशन के हड़ताली वकील सोमवार को कचहरी में धरने पर डटे रहे। बता दें कि 23 दिसंबर से वकीलों की बस्ते हटाने के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है। वकील अवकाश के दिन में भी कचहरी में ही डेरा डाले हुए हैं। सोमवार को बार संघ अध्यक्ष भगवानदास दीक्षित, महामंत्री शैलेंद्र सचान, मथुरा प्रसाद द्विवेदी, प्रकाशचंद्र ओमर, विजय द्विवेदी, अभिषेक त्रिपाठी, समर देवर, देवी प्रसाद शुक्ला, महेश प्रजापति, अश्वनी प्रजापति आदि वकील कचहरी में सक्रिय रहे। इस दौरान वकीलों की नारेबाजी भी होती रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।