हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद
शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में प्रशासक नियुक्त होने के एक माह पहले जितने भी धनराशि आहरण संबंधी कार्य हुए हैं, उनकी सूची उपलब्ध करा दी जाए तथा धनराशि आहरण संबंधी कार्यों की जांच कर ली जाए, अनियमितता पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कराई जाए।
उन्होंने कहा कि पंचायत भवन को ग्राम सचिवालय के रूप में क्रियाशील किया जाए तथा वहां बैठने वाले कार्मिकों लेखपाल, ग्राम सचिव, एएनएम तथा वहां उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं के बारे में वॉल पेंटिंग कराई जाए। कहा कि पॉलीथिन/प्लास्टिक पर सभी नगरीय निकायों में अभियान चलाकर जब्त किया जाए। नमामि गंगे योजनांतर्गत जमीन/स्थल का चिन्हाकन शीघ्र कर लिया जाए। नहरों में टेल तक पानी पहुंचने का सत्यापन कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि अन्ना गौवंशों को गौशालाओं में ठीक ढंग से संरक्षित किया जाए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए। इस मौके पर जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, टीकाकरण, 102 एंबुलेंस सेवा तथा 108 एंबुलेंस सेवा के रिस्पांस टाइम की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आरके सचान, पीडी चित्रसेन सिंह, जिला विकास अधिकारी विकास सहित अन्य संबंधित विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।