ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हमीरपुरबड़े पैमाने पर अवैध गुटखे का कारोबार

बड़े पैमाने पर अवैध गुटखे का कारोबार

राठ नगर सहित क्षेत्र में अवैध गुटखे का कारोबार चरम पर है। जहां एक ओर करीब आधा दर्जन फैक्ट्रियां अवैध गुटखे के निर्माण में लगीं हुईं हैं वहीं करीब आधा सैकड़ा से अधिक घरों में चोरी-छिपे लोग हाथ से...

बड़े पैमाने पर अवैध गुटखे का कारोबार
हिन्दुस्तान टीम,हमीरपुरMon, 13 Nov 2017 07:04 PM
ऐप पर पढ़ें

राठ नगर सहित क्षेत्र में अवैध गुटखे का कारोबार चरम पर है। जहां एक ओर करीब आधा दर्जन फैक्ट्रियां अवैध गुटखे के निर्माण में लगीं हुईं हैं वहीं करीब आधा सैकड़ा से अधिक घरों में चोरी-छिपे लोग हाथ से तंबाकू मिश्रित गुटखे का निर्माण कर बेच रहे हैं। तंबाकू के दुष्प्रभावों को देखते हुए तंबाकू मिश्रित गुटखे के निर्माण एवं उसकी बिक्री पर उच्चतम न्यायालय ने प्रतिबंध लगा दिया था। जिसका नगर में कोई भी असर होता नहीं दिख रहा है। नगर में लगभग आधा दर्जन तम्बाकू मिश्रित गुटखा बनाने की मशीनें संचालित है, जिनसे प्रतिदिन सैकड़ों बोरे गुटखा बनाकर बेचा जा रहा है। इस कारोबार से जहां एक ओर सरकार को लाखों के राजस्व की क्षति हो रही है वहीं नागरिकों के स्वास्थ्य से भी खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसा नहीं है कि यह कारोबार सिर्फ नगर से ही संचालित हो रहा हो बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अनेकों लोग इस धंधे से जुड़े हुए हैं। अनेक लोग चोरी छिपे नगर से गुटखे खरीदकर गांव गांव में दिन रात बेचते देखे जा सकते हैं। वहीं गांवों में अनेकों परिवार इस अवैध गुटखे के कारोबार से जुड़े हुए हैं जो गुटखा निर्माण से लेकर वितरण तक का सारा कारोबार संभालते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें