ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हमीरपुरकरवाचौथ : बाजार हुए गुलजार, मिट्टी के करवों की धूम

करवाचौथ : बाजार हुए गुलजार, मिट्टी के करवों की धूम

त्योहारी सीजन के चलते मंगलवार को मुख्यालय के बाजार में खूब रौनक रही। करवाचौथ के मद्देनजर मिट्टी के करवे से लेकर पीतल और चांदी से बने करवों की जमकर बिक्री हुई। कपड़ों की दुकानों, ज्वैलरी और ब्यूटी...

त्योहारी सीजन के चलते मंगलवार को मुख्यालय के बाजार में खूब रौनक रही। करवाचौथ के मद्देनजर मिट्टी के करवे से लेकर पीतल और चांदी से बने करवों की जमकर बिक्री हुई। कपड़ों की दुकानों, ज्वैलरी और ब्यूटी...
1/ 2त्योहारी सीजन के चलते मंगलवार को मुख्यालय के बाजार में खूब रौनक रही। करवाचौथ के मद्देनजर मिट्टी के करवे से लेकर पीतल और चांदी से बने करवों की जमकर बिक्री हुई। कपड़ों की दुकानों, ज्वैलरी और ब्यूटी...
त्योहारी सीजन के चलते मंगलवार को मुख्यालय के बाजार में खूब रौनक रही। करवाचौथ के मद्देनजर मिट्टी के करवे से लेकर पीतल और चांदी से बने करवों की जमकर बिक्री हुई। कपड़ों की दुकानों, ज्वैलरी और ब्यूटी...
2/ 2त्योहारी सीजन के चलते मंगलवार को मुख्यालय के बाजार में खूब रौनक रही। करवाचौथ के मद्देनजर मिट्टी के करवे से लेकर पीतल और चांदी से बने करवों की जमकर बिक्री हुई। कपड़ों की दुकानों, ज्वैलरी और ब्यूटी...
हिन्दुस्तान टीम,हमीरपुरTue, 03 Nov 2020 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

त्योहारी सीजन के चलते मंगलवार को मुख्यालय के बाजार में खूब रौनक रही। करवाचौथ के मद्देनजर मिट्टी के करवे से लेकर पीतल और चांदी से बने करवों की जमकर बिक्री हुई। कपड़ों की दुकानों, ज्वैलरी और ब्यूटी पार्लर में भी सारा दिन महिलाओं की आवाजाही होती रही। नई-नवेली दुल्हनों में करवाचौथ को लेकर खासा उत्साह दिखा। बुधवार को करवाचौथ का व्रत है। इस दिन महिलाएं पति के दीर्घायु की कामना करते हुए निर्जला व्रत धारण करती हैं और शाम को चांद के दीदार के साथ ही व्रत का पारण करती हैं। मंगलवार को साप्ताहिक बाजार का दिन होने की वजह से सुबह से ही भारी भीड़ दिखाई दी। कपड़ों की दुकान से लेकर ब्यूटी पार्लर, ज्वैलरी, और सौंदर्य-प्रसाधन की दुकानों में महिलाओं की आवाजाही होती रही। पर्व को लेकर नई-नवेली दुल्हनों में खासा उत्साह दिखाई दिया। पहली बार व्रत धारण करने जा रही नई-नवेली दुल्हन इस मौके को खास बनाने में जुटी रही। ब्यूटी पार्लर में मेकअप कराने से लेकर हाथों में मेहंदी रचाने वाली महिलाएं भी खूब पहुंची। जहां उन्होंने एक से बढ़कर एक मेहंदी से डिजाइनें बनवाई।

बाजार में सुबह से ही लगने लगी भीड़

भरुआ सुमेरपुर। बुधवार को करवाचौथ पर्व के चलते मंगलवार को कस्बे के बाजार में महिलाओं की जमकर भीड़ उमड़ी। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले छह माह से घरों मे कैद रही महिलाओं ने मंगलवार को बाजार पहुंचकर जमकर खरीदारी की। कपड़े की दुकानों के साथ ज्वैलरी, सौंदर्य प्रसाधन व ब्यूटी पार्लर में पूरे दिन गहमागहमी रही। चूड़ी बाजार पूरे दिन महिलाओं की धमाचौकड़ी से गुलजार रहा। बर्तन की दुकानों में पीतल के छोटे बड़े करवों की जमकर बिक्री हुई। कपड़ा व्यापारियों ने बताया कि कॉटन सिल्क, बनारसी सिल्क, रंगोली सिल्क, विचित्रा सिल्क के साथ वर्क हैंड वर्क की साड़ियों की जमकर बिक्री हुई। एक हजार की रेंज से लेकर छह हजार रेंज तक की साड़ियां बहुत बिकी हैं। महिलाओं ने मिट्टी के करवों को भी बहुत तवज्जों दिया। रामलीला मैदान में लगी मिट्टी के करवों की दुकानों में पूरे दिन महिलाओं की भीड़ उमडती रही। एक दुकानदार ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मिट्टी के करवे बहुतायत में बिके हैं। उम्मीद से अधिक मिट्टी के करवे बिकने से दुकानदारों के चेहरे खिले हुए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें