नौ अगस्त से बहेगी आजादी के जश्न के बयार
0 नौ अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव पर होंगी प्रतियोगिताएं0 13 से 15 अगस्त तक चलेगा ‘हर घर तिरंगा अभियान, लोगों में भरी जाएगी राष्ट्रप्र
हमीरपुर, संवाददाता। नौ अगस्त को काकोरी कांड की 100वीं वर्षगांठ पर आजादी के जश्न के बयार बहनी शुरू हो जाएगी। 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा अभियान चलेगा।
कलेक्ट्रेट के डॉ.कलाम सभागार में बैठक में डीएम राहुल पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य हर नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना जगाना है। स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान पैदा करना है। उन्होंने झंडा फहराने के नियमों की जानकारी दी।
सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि इस साल जिले का लक्ष्य 1.08 लाख झंडे निर्माण व फहराने का है। जिसके लिए सभी विभागों को लक्ष्य दिया गया है।
झंडों की आपूर्ति राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा की जाएगी। झंडा उत्पादन इकाईयों, एनजीओ, लघु उद्योगों, खादी ग्रामोद्योग, निजी सिलाई केंद्र एवं अन्य उत्पादनकर्ताओं को सक्रिय किया गया है। डाकघरों पर भी झंडा उपलब्ध रहेगा।
काकोरी ट्रेन एक्शन समारोह के संयोजक जिला विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम के तहत सामान्य ज्ञान, चित्रकला-पेटिंग, सुलेख-निबंध, भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। इसके अतिरिक्त सभी शहीद स्मारकों, स्मृति स्थलों, अमृत सरोवरों, अमृत वाटिकाओं पर कार्यक्रम होंगे।
भाजपा कार्यालय में बुधवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रेस वार्ता में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष जिला प्रभारी देवेश कुमार ने बताया कि अभियान को लेकर पार्टी आठ व नौ अगस्त को मंडल स्तर पर बैठक करेगी। जिसमें बूथ स्तर तक अभियान की योजना पर चर्चा होगी। 11, 12 ,13 अगस्त को प्रत्येक विधानसभा में तिरंगा यात्रा युवा मोर्चा निकालेगी। 12 व 14 अगस्त को महापुरुषों की प्रतिमा पर स्मारकों के आसपास स्वच्छता कार्यक्रम चलेगा। 13, 14 व 15 अगस्त तक प्रत्येक कार्यकर्ता जन-जन से संपर्क कर घर और व्यवसायिक केंद्र पर हर घर तिरंगा फहराने के लिए भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर हर जिलों में गोष्ठी होगी और मौन जुलूस निकाला जाएगा। विभाजन की विशेषता को प्रदर्शित करती हुई प्रदर्शनी लगाई जाएगी। वार्ता में सदर विधायक डॉ.मनोज प्रजापति, जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर गुप्ता, राठ चेयरमैन श्रीनिवास बुधौलिया, जिला महामंत्री नरवेंद्र सिंह, रोहित शिवहरे, मीडिया प्रभारी अरविंद श्रीवास्तव मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।