शत्त प्रयास से दिव्यांगता वरदान साबित होगी
Hamirpur News - हमीरपुर, संवाददाता। अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों की विभिन्न खेलकूद
हमीरपुर, संवाददाता। अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं स्टेडियम में संपन्न कराई गई। जिसका शुभारंभ सदर विधायक डॉ.मनोज प्रजापति ने मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर किया।
सदर विधायक ने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं वरदान सिद्ध हो सकती है। यदि आप शतत मन से प्रयास करते रहे। हर दिव्यांगजन एक अनोखी प्रतिभा को धारण करता है। जिले के सातों विकास क्षेत्र से आये 150 दिव्यांग बच्चों ने मार्चपास्ट किया। तो सदर विधायक एक दिव्यांग बच्चो को उठाकर स्वयं ही मार्चपास्ट में चल पड़े। प्रभारी बीएसए प्रभाकर सिंह तोमर ने विधायक का स्वागत किया।
50 मीटर बालिका दौड़ में रुही प्रथम रही जबकि अनुष्का द्वितीय रही, 100 मीटर बालक दौड़ में अंशुल प्रथम, राज द्वितीय व विवेक तीसरे स्थान पर रहे, कुर्सी दौड़ में अनिकेत प्रथम, अवनी द्वितीय व विवेक तीसरे स्थान पर रहे, चित्रकला में चांदनी प्रथम, मोहिनी द्वितीय व नव्या तृतीय रही, सुलेख में शिवा प्रथम, अचिता सचान द्वितीय व मयंक तृतीय रहे, डांस प्रतियोगिता में अवनी प्रथम, तान्या द्वितीय व राशि तृतीय रही, गायन प्रतियोगिता में प्रियांशी प्रथम, अंकित द्वितीय रहे।
प्रतियोगिता के समापन पर जिला क्रीड़ा अधिकारी बृजेश कुमार सोनी ने विजेता दिव्यांग बच्चों को पुरस्कृत किया। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अनूप पांडेय ने अभिभावकों व अतिथियों का धन्यवाद किया। संचालन ज्ञानेन्द्र द्विवेदी ने किया। खेलकूद कार्यक्रम नगर शिक्षाधिकारी अजीत निगम की देखरेख में संपन्न कराए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।