Intensive Vehicle Checking in Hamirpur 44 E-Challans Issued During Night Patrol हमीरपुर में पुलिस का अभियान, 44 वाहनों का ई-चालान, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsIntensive Vehicle Checking in Hamirpur 44 E-Challans Issued During Night Patrol

हमीरपुर में पुलिस का अभियान, 44 वाहनों का ई-चालान

Hamirpur News - हमीरपुर में गुरुवार रात पुलिस ने पैदल गश्त के दौरान वाहनों की सघन चेकिंग की। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 44 वाहनों के ई-चालान किए गए। पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा के नेतृत्व में सुरक्षा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरFri, 27 Dec 2024 10:03 AM
share Share
Follow Us on
हमीरपुर में पुलिस का अभियान, 44 वाहनों का ई-चालान

हमीरपुर। जनपद के समस्त थानों में गुरुवार रात पैदल गश्त के दौरान वाहनों की सघन चेकिंग की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 44 वाहनों के ई-चालान किए गए। पुलिस अधीक्षक डॉ.दीक्षा शर्मा के निर्देशन में समस्त थाना पुलिस बल ने व्यापक स्तर पर पैदल गश्त अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पुलिस बल ने मुख्य बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, मुख्य मार्गों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर पैदल गश्त कर आमजन में सुरक्षा की भावना जाग्रत की। पुलिस ने आम नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें यह भरोसा दिलाया कि पुलिस हर समय उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क और तत्पर है। इस दौरान जनता को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया। बाइक सवारों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता, चौपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का उपयोग करने की आवश्यकता, शराब पीकर वाहन न चलाने और अन्य यातायात नियमों का पालन करने की जानकारी देने के साथ ही नियमों के उल्लंघन से होने वाले गंभीर दुष्परिणामों के प्रति सचेत किया और उन्हें नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए प्रेरित किया । इस अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों कुल 44 वाहनों का ई-चालान किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।