ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हमीरपुरअस्पताल की स्टाफ नर्स, गर्भवती महिला सहित चार पॉजिटिव

अस्पताल की स्टाफ नर्स, गर्भवती महिला सहित चार पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण को लेकर जनपद की हालत खस्ता होती जा रही है। गुरुवार को चार नए और मरीज मिले हैं। इनमें जिला अस्पताल के मन:कक्ष की स्टाफ नर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। डिग्गी मोहल्ले में 27 वर्षीय...

अस्पताल की स्टाफ नर्स, गर्भवती महिला सहित चार पॉजिटिव
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हमीरपुरThu, 23 Jul 2020 09:46 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना संक्रमण को लेकर जनपद की हालत खस्ता होती जा रही है। गुरुवार को चार नए और मरीज मिले हैं। इनमें जिला अस्पताल के मन:कक्ष की स्टाफ नर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। डिग्गी मोहल्ले में 27 वर्षीय महिला गर्भवती महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसे कानपुर रेफर किया गया है। इसके अलावा एक सुमेरपुर और एक मौदहा में कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। मुख्यालय में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की वजह से आधा शहर कंटनमेंट जोन बन चुका है। सुमेरपुर निवासी पिता के बाद उसका बैंक में कार्यरत गार्ड पुत्र की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।

पिछले दिनों जिला अस्पताल के मन:कक्ष की स्टाफ नर्स का सैंपल लिया गया था। कल देर शाम आई जांच रिपोर्ट में स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। स्टाफ नर्स सुभाष बाजार में किराए के मकान में रहती है। जिसके बाद पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। इससे पूर्व बेतवा घाट में व्यापारी के कोटेदार पुत्र के कोरोना पॉजिटिव निकलने की वजह से इस इलाके को सील किया गया था। अब स्टाफ नर्स के बाद शहर का मुख्य बाजार का इलाका सील कर दिया गया है।

शहर के डिग्गी मोहल्ले में एक 27 वर्षीय गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। इसे कानपुर रेफर किया गया है। इसकी ट्रूनेट से जांच की गई थी। इसी तरह सुमेरपुर कस्बा निवासी एक वृद्ध को कल कोरोना की पुष्टि हुई थी। आज उसके बैंक मंे गार्ड की नौकरी करने वाले पुत्र को भी कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि मौदहा तहसील के अरतरा गांव में 45 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। ट्रूनेट मशीन से हुई जांच महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इस तरह से चौबीस घंटे में चार नए केस सामने आए हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आरके सचान ने बताया कि अब तक 188 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। जिसमें 126 इलाज के बाद डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। 6 मरीजों की मौत हो चुकी है।

गार्ड कोरोना पॉजिटिव, बैंक में लगा ताला

भरुआ सुमेरपुर। गुरुवार को इंडियन बैंक के गार्ड सुरेशचंद्र प्रजापति की जांच कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटीजन किट के माध्यम से की गई थी। आधे घंटे बाद गार्ड की रिपोर्ट पाजिटिव आ गई। इसके बाद गार्ड का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। गार्ड को जांच के बाद घर भेज दिया गया है। इसको उपचार के लिए बांदा भेजने की तैयारी की जा रही है। गार्ड की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद शाखा प्रबंधक अनिल कुमार वर्मा ने ग्राहकों को बाहर करके बैंक को बंद करवा दिया। इसके बाद बैंक परिसर को सैनेटाइज कराया गया है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि अब बैंक आगामी सोमवार क खोला जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें