Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हमीरपुरHimachal Police Athletic Meet Concludes with Hamirpur and Prayagraj Teams Winning

पुलिस एथलेटिक्स: पुरुष वर्ग में हमीरपुर और महिला में प्रयागराज बना चैंपियन

हमीरपुर, संवाददाता। जिले में आयोजित 26वीं अंतर्जनपदीय प्रयागराज जोन की पुलिस एथलेटिक्स क्लस्टर

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरThu, 8 Aug 2024 04:10 AM
share Share

हमीरपुर, संवाददाता। जिले में आयोजित 26वीं अंतर्जनपदीय प्रयागराज जोन की पुलिस एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता का समापन हो गया। अंकों के आधार पर पुरुष वर्ग में हमीरपुर और महिला में प्रयागराज की टीम चैंपियन घोषित की गई। विजेताओं को एसपी ने पुरस्कृत किया।

पांच अगस्त से शुरू हुई तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रयागराज जोन के आठ जनपदों हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी के पुलिस कर्मियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों की शारीरिक और मानसिक क्षमता को बढ़ाना एवं एथलेटिक्स स्पर्धाओं के माध्यम से पुलिसकर्मियों में अनुशासन, टीम वर्क और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित करना था।

प्रतियोगिता में विभिन्न एथलेटिक्स स्पर्धाएं 100, 400, 800, 1500, 5000 और 10000 मीटर दौड़, डकेथलॉन व मैराथन तथा लंबीकूद, ऊंचीकूद, शॉट पुट, रिले रेस आदि इवेंट कराए गए। सभी प्रतिभागियों ने अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन किया। समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर विभिन्न इवेंट्स में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले पुलिसकर्मियों को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंकों के आधार पर जनपद हमीरपुर की पुरुष एथलेटिक्स एवं प्रयागराज की महिला एथलेटिक्स टीम को चैंपियन घोषित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें