Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsHigh Tension Lines Removal and School Improvements Directed by DM in Hamirpur
स्कूलों के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइनें हटवाएं: डीएम

स्कूलों के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइनें हटवाएं: डीएम

संक्षेप: Hamirpur News - हमीरपुर में DM घनश्याम मीणा ने स्कूलों से हाईटेंशन लाइनों को हटाने और विद्युत कनेक्शन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन और कन्या सुमंगला योजना के तहत छात्राओं के लिए...

Fri, 17 Oct 2025 08:56 AMNewswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुर
share Share
Follow Us on

हमीरपुर। संवाददाता स्कूलों के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइनों को हटवाएं। साथ ही स्कूलों में विद्युत कनेक्शन कराए जाने के भी डीएम ने निर्देश दिए। मौका था निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प, पीएम पोषण एवं बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक का। डॉ.कलाम सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता डीएम घनश्याम मीणा ने की। उन्होंने बीएसए और समस्त खंड शिक्षाधिकारी को आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन करवाये जाने के साथ सप्ताहभर में नामांकन कराने के निर्देश दिये। कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत कक्षा 1 से 6 तक की छात्राओं को योजना का लाभ दिलाने के लिए फार्म भरवाने के लिए भी कहा।

इसके अलावा जिन बच्चों के आधार कार्ड नहीं बने हैं उनके जन्म प्रमाण पत्र अतिशीघ्र बनवाए जाने के समस्त बीईओ को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एआरपी के जितने भी पद रिक्त हैं उनकी पूर्ति किये जाने के लिए अविलम्ब कार्यवाही करें। कायाकल्प योजनान्तर्गत शौचालय व कक्षा के कक्षों में टाइलीकरण का कार्य ग्राम पंचायत स्तर से कराएं तथा खंड विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत सचिव के साथ प्रत्येक सप्ताह बैठक कर कार्य की समीक्षा भी की जाए। डीएम ने साफ कहा कि जर्जर विद्यालय भवनों में शिक्षण कार्य कदापि न कराया जाए। ऐसे भवनों में खतरा सूचक बोर्ड जरूर लगवाएं। यही नहीं इन भवनों की नीलामी कराकर तत्काल ध्वस्तीकरण कराया जाए। इसके साथ ही छात्रों की डिजिटल उपस्थिति के लिए बीईओ को निर्देशित किया। कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालयों में छात्राओं की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए। बैठक में बीएसए आलोक सिंह, समस्त बीईओ मौजूद रहे।