सवेरे-सवेरे झमाझम बारिश, उमस से मिली राहत
0 मुख्यालय में 28 एमएम बारिश से कई जगह जलभराव की समस्या0 सारा दिन आसमान में छाए रहे बादल, दिन में हल्की धूप ने बढ़ाई मुश्किलफोटो- 07 एचएमपी 14 जेपीजी-
हमीरपुर, संवाददाता। कई दिनों की खामोशी के बाद बुधवार को तड़के मुख्यालय में झमाझम बारिश हुई। तहसील की वेधशाला में 28 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। करीब दो घंटे तक बारिश होने से कई दिनों से उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है। हालांकि बारिश की वजह से शहर के कुछेक मोहल्लों में पानी भरने से लोगों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। सारा दिन बादल आसमान में छाए रहे। इससे बारिश होने की संभावना आगे भी बनी हुई।
बीते कई दिनों से आसमान पर बादल तो आ रहे थे, लेकिन बारिश नहीं हो रही थी। इसकी वजह से दिन में उमस भरी गर्मी ने लोगों को बुरी तरह से परेशान कर रखा था। बारिश के अभाव में बीमारियां भी तेजी से बढ़ रही थी। बुधवार को तड़के मौसम में तब्दीली आई। काले घने बादलों के बरसने से लोगों को बड़ी राहत मिली। दो घंटे तक मुख्यालय में झमाझम बारिश हुई। इसके बाद फुहारें पड़ती रही।
सुबह करीब दो घंटे की बारिश की वजह से शहर के कांशीराम कॉलोनी के निचले तल के बाशिंदों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रमेड़ी डिग्गी में भी जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। यहां की सड़क खराब होने के कारण लोगों को आवागमन की समस्या हुई है। लोग किसी तरह से यहां से आवाजाही करते रहे।
सवेरे बारिश होने की वजह से स्कूल जाने की तैयारी करने वाले बच्चे घरों में ही रह गए। हालांकि कुछेक स्कूलों की बसें बच्चों को ढोने में लगी रही।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।