दो बाइकों की टक्कर में चार घायल, रेफर
सरीला। सरीला और बरगवां गांव के बीच दो बाइकों की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद चारों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया...
सरीला। सरीला और बरगवां गांव के बीच दो बाइकों की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद चारों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। महाराजपुरा निवासी चतुर कुमार (35) गांव के लड़के को सरीला कस्बा छोड़ वापस अपने घर जा रहा था। तभी शुक्रवार शाम लगभग छह बजे सरीला बरगवां गांव के बीच करियारी गांव निवासी द्रगपाल (30), दीपक (25) और प्रीतम (35) निवासी सरीला से टक्कर हो गई। इसमें चारों लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची जरिया पुलिस ने एम्बुलेंस से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरीला में भर्ती कराया। डॉ.रतनलाल ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चारों घायलों को मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया गया।
