यूरिया आते ही लगी किसानों की भीड़
Hamirpur News - भरुआ सुमेरपुर में पीसीएफ किसान सेवा केंद्र पर यूरिया खाद आते ही किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। खाद की कमी के कारण कई किसान मायूस हुए। एक ट्रक यूरिया खाद शुक्रवार को आई, लेकिन दोपहर तक यह खत्म हो गई।...
भरुआ सुमेरपुर। पीसीएफ किसान सेवा केंद्र में यूरिया खाद आते ही किसानो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर तक खाद खत्म हो जाने पर तमाम किसानों को मायूस होना पड़ा। कई दिनों के बाद पीसीएफ किसान सेवा केंद्र में शुक्रवार को एक ट्रक यूरिया खाद वितरण के लिए उपलब्ध हुई। खाद आते ही सुबह से किसानों की लंबी लाइन लग गई। दोपहर तक खाद खत्म होने से तमाम किसान मायूस हुए। अनिल कुमार, संजय यादव पल्ला, ध्रुव लाल यादव सिमनौड़ी, हिमांशु सिंह टेढ़ा, बाबूराम जलाला, रामसिंह भौनिया आदि ने बताया कि लाइन लगाने के बाद भी खाद नसीब नहीं हुई है। पीसीएफ किसान सेवा केंद्र प्रभारी शिव सिंह ने बताया कि शनिवार को यूरिया आने की उम्मीद है। यूरिया खाद का संकट नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।