Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsExplosion in Steel Factory 7-8 Workers Injured in Hamirpur

हमीरपुर में सुमेरपुर की इस्पात फैक्ट्री में धमाका, कई मजदूर झुलसे

Hamirpur News - भरुआ सुमेरपुर की एक इस्पात फैक्ट्री में 40 टन क्षमता की स्क्रैप गलाने की भट्ठी में विस्फोट होने से 7-8 मजदूर झुलस गए। गंभीर रूप से झुलसे मजदूरों को कानपुर भेजा गया है, जबकि अन्य का इलाज फैक्ट्री में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSat, 25 Jan 2025 09:40 AM
share Share
Follow Us on
हमीरपुर में सुमेरपुर की इस्पात फैक्ट्री में धमाका, कई मजदूर झुलसे

हमीरपुर। औद्योगिक नगरी भरुआ सुमेरपुर की एक इस्पात फैक्ट्री की 40 टन क्षमता की स्क्रैप गलाने की भट्ठी में विस्फोट होने से 7-8 मजदूर झुलस गए। जिसमें गंभीर रूप से झुलसे मजदूरों को कानपुर और मामूली रूप से झुलसे मजदूरों का फैक्ट्री के अंदर ही गुपचुप तरीके से उपचार कराया जा रहा है। फैक्ट्री प्रबंधन घटना को दबाने में लगा है। भरुआ सुमेरपुर कस्बे में एक इस्पात फैक्ट्री में शनिवार की सुबह करीब पांच बजे के आसपास स्क्रैप गलाते समय तेज विस्फोट होने से अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। इससे बड़े एरिया में खौलता हुआ स्क्रैप फैल गया। जिसकी चपेट में आकर कम से कम छह से अधिक मजदूर बुरी तरफ से झुलस गए हैं। हादसे की वजह से आनन-फानन में फैक्ट्री के सभी गेट बंद कर दिए गए। मामले को दबाने में प्रबंधन जुट गया। विस्फोट 40 टन की क्षमता की भट्ठी में हुआ है। जिसमें स्क्रैप गलाया जा रहा था और पूरी भट्ठी मुंह तक भरी थी। बुरी तरह से झुलसे मजदूरों में कुछ को कानपुर रेफर किया गया और कुछ मजदूरों का इलाज फैक्ट्री के अस्पताल में किया जा रहा है। प्रबंधन में एक मजदूर के झुलसने और इलाज के लिए कानपुर भेजे जाने की बात कहीं है। मजदूर की पहचान को भी छिपाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें