Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हमीरपुरDoctor flees after elderly patient dies during treatment in Sumerpur village

हमीरपुर में झोलाछाप के इलाज से वृद्ध की मौत, क्लीनिक के बाहर परिजनों का हंगामा

हमीरपुर, संवाददाता। सुमेरपुर थाना क्षेत्र के धुंधपुर गांव में बुधवार की रात झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से वृद्ध की मौत हो गई। परिजनों ने शव क्लीनिक क

हमीरपुर में झोलाछाप के इलाज से वृद्ध की मौत, क्लीनिक के बाहर परिजनों का हंगामा
Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरThu, 8 Aug 2024 04:58 AM
हमें फॉलो करें

हमीरपुर, संवाददाता। सुमेरपुर थाना क्षेत्र के धुंधपुर गांव में बुधवार की रात झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से वृद्ध की मौत हो गई। परिजनों ने शव क्लीनिक के बाहर रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया। रात में ही डॉक्टर क्लीनिक बंद करके फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। परिजनों की ओर से तहरीर दी जा रही है।

धुंधपुर गांव निवासी 65 वर्षीय हरी कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। हरी के चचेरे भाई रामभजन ने बताया परिजनों ने मंगलवार को गांव की एक प्राइवेट क्लीनिक में उसे दिखाया। क्लीनिक संचालक ने बगैर जांच उसे बोतल चढ़ा दी। ऊपर से कुछ इंजेक्शन भी बोतल में डाले। जैसे-जैसे बोतल चढ़ी वैसे-वैसे हरी की हालत बिगड़ने लगी। शरीर फूलने लगा और हिचकियां आनी शुरू हो गई। कुछ ही देर में क्लीनिक में हरी की मौत हो गई। मौत की पुष्टि के बाद क्लीनिक का संचालन करने वाले एक-एक करके भाग निकले।

रात से ही परिजन हरी का शव क्लीनिक के बाहर रखकर हंगामा करने पर उतारू हैं। घटना की सूचना देने परिजन थाने भी पहुंचे। चचेरे भाई ने क्लीनिक का संचालन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। गांव के ओमप्रकाश आर्य का कहना है कि चार-पांच माह से ही क्लीनिक का संचालन शुरू हुआ है। अब तक कई बीमार लोगों की यहां इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। हरी की मौत के बाद जब डॉक्टर से संपर्क किया गया तो उसने उल्टा उन लोगों को धमकाना शुरू कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें