हमीरपुर में आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन दिन में उपलब्ध कराएं जरूरी टूलकिट
Hamirpur News - जिला पोषण समिति की बैठक में डीएम घनश्याम मीणा ने आंगनवाड़ी केंद्रों पर आवश्यक टूलकिट उपलब्ध कराने और सभी बच्चों के स्वास्थ्य चेकअप कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कुपोषण समाप्त करने के लिए माइक्रो प्लान...

जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जंस विभागों की समीक्षा बैठक में डीएम घनश्याम मीणा ने कहा कि सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर जरूरी टूलकिट यथा वजन मशीन, ऊंचाई मापने की मशीन आदि की अगले तीन दिनों के अंदर उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा सभी एमओआईसी इसका प्रमाणपत्र भी दें। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि वीएचएसएनडी सेशन में सभी आवश्यक उपकरण और आधारभूत सुविधाएं होना चाहिए। सभी सीडीपीओ द्वारा शत प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्रों का विजिट किया जाए । पोषण ट्रैकर ऐप में 100 प्रतिशत लाभार्थियों का सत्यापन किया जाए।
संभव अभियान के अंतर्गत जिन बच्चों में मेडिकल कॉ्प्लिलकेशंस है उनका स्वास्थ्य चेकअप कर एनआरसी आदि में भर्ती कराकर उन्हें सुपोषित करने को प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं द्वारा 100 प्रतिशत होम विजिट किया जाए।
डीएम ने कहा कि जनपद से जच्चा-बच्चा के कुपोषण का पूर्णतया उन्मूलन किया जाए। इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाए। कुपोषण को समाप्त करने को माइक्रो प्लान बनाकर कार्य किया जाए तथा घर-घर जाकर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषण के प्रति जागरूक किया जाए। उन्हें मौसमी फल सब्जियां का सेवन करने, नियमित रूप से अपनी स्वास्थ्य जांच कराने, समय-समय पर दवाएं लेने एवं टीकाकरण को प्रोत्साहित करें। कहा कि जनपद के लाल श्रेणी के बच्चों को पीले श्रेणी में तथा पीली श्रेणी के बच्चों को हरे श्रेणी में लाने का कार्य किया जाए। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
95 फीसदी छूटे बच्चों को लगे टीके
जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक डीएम घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ.कलाम सभागार में हुई। बैठक में डीएम में बताया गया कि वर्तमान में 95 प्रतिशत से अधिक छूटे बच्चों का टीकाकरण कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष पांच प्रतिशत बच्चों को डीएम ने एक सप्ताह के अंदर टीकाकरण पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने जननी सुरक्षा योजना ,जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, प्रेगनेंट महिलाओं की पोर्टल पर फीडिंग, चाइल्ड रजिस्ट्रेशन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पोर्टल पर बेनिफिशियरी अपलोड करने, फैमिली प्लानिंग, संस्थागत प्रसव आदि की समीक्षा करते हुए संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पोर्टल पर लाभार्थियों का डाटा समय से फीड कराया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।