District Level Sports Competition Kicks Off at Rajkiya Sports Stadium हमीरपुर में चेयरमैन, खेल के मैदान में प्रतिस्पर्धा करें, ईष्र्या नहीं, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsDistrict Level Sports Competition Kicks Off at Rajkiya Sports Stadium

हमीरपुर में चेयरमैन, खेल के मैदान में प्रतिस्पर्धा करें, ईष्र्या नहीं

Hamirpur News - नेहरू युवा केंद्र के तहत दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इसमें जनपद के सात ब्लाकों के एथलीटों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन चेयरमैन कुलदीप निषाद ने किया। विभिन्न खेलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरMon, 30 Dec 2024 10:55 PM
share Share
Follow Us on
हमीरपुर में चेयरमैन, खेल के मैदान में प्रतिस्पर्धा करें, ईष्र्या नहीं

नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में सोमवार से राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई। इस प्रतियोगिता में जनपद के सात ब्लाकों के एथलीट प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यक्रम में दिवंगत पीएम डॉ.मनमोहन सिंह को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि भी दी गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के बाद चेयरमैन कुलदीप निषाद ने कहा कि खेलकूद के मैदान में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए न कि एक-दूसरे के प्रति ईष्र्याभाव। खेल के मैदान से जीवन का सही सबक सीखने को मिलता है। यहां बगैर किसी भेदभाव के सिर्फ प्रतिभावान खिलाड़ियों की टीमें तैयार की जाती हैं, जो अपने क्षेत्र का नाम रोशन करती हैं। पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ जीवन में खेलों का बड़ा महत्व है। इसलिए दोनों में ध्यान लगाना चाहिए।

400 मीटर में प्रभात, स्लो साइकिलिंग में अंशिका जीती

जिला युवा कल्याण अधिकारी विष्णुप्रिया ने बताया कि प्रतियोगिता में पुरुषों वर्ग की 400 मीटर दौड़ में प्रभात कुमार, कुश्ती में राहुल, बैटमिंटन में दिव्यांशी तथा स्लो साइकिलिंग में अंशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं की कबड्डी में राजाराम इंटर कॉलेज झलोखर की टीम जिसका नेतृत्व कु.मीनाक्षी ने किया, विजेता बनी। जबकि वॉलीबॉल का मुकाबला सत्यम के नेतृत्व वाली राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम ने जीता।

दिवंगत पूर्व पीएम डॉ.मनमोहन को खिलाड़ियों ने श्रद्धांजलि दी

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका हर्षित, आदित्य प्रीति कुमारी, निर्भय, रामऔतार आदि ने निभाई। संचालन सहायक अध्यापक अरविंद करगांव ने किया। राष्ट्रीय स्तर की एथलीट मयूरी सचान ने युवाओं का मार्गदर्शन किया। अंत में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के निधन पर सभी खिलाड़ियों ने दो मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया। इस मौके पर क्रीड़ाधिकारी ब्रजेश सोनी भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।