हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद
चौथे उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल एवं विशिष्ट अतिथि सदर विधायक युवराज सिंह रहे।
सांसद चंदेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की विकासपरक योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने मतदाता दिवस के मद्देनजर कहा कि मतदान देश और समाज की दिशा तय करता है, अत: मतदान बिना किसी के प्रलोभन में अथवा बिना किसी के दबाव में आए बिना निष्पक्ष तरीके से किया जाए। इस मौके पर सदर विधायक युवराज सिंह, डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने भी उत्तर प्रदेश दिवस एवं मतदाता दिवस के संबंध में अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
छात्र-छात्राओं द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस एवं मतदाता दिवस के संबंध में बनाई गई विभिन्न प्रकार की रंगोली का सभी अतिथियों व जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा अवलोकन किया गया तथा उसकी सराहना की गई। कार्यक्रम में लखनलाल आल्हा पार्टी, चंद्रभान सांस्कृतिक दल तथा पटेल पपेट शो के माध्यम से मतदाता जागरूकता, यूपी दिवस सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। कॉलेज की छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत, नाटक मंचन, सांस्कृतिक नृत्य आदि के प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मतदाता दिवस एवं उत्तर प्रदेश दिवस मनाया गया। सांसद, विधायक, डीएम द्वारा ओडीओपी योजना के अंतर्गत तीन लाभार्थियों संदीप, सीमांत एवं लखन को टूल किट वितरण एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत नेहा को ब्यूटी पार्लर एवं साधना पाण्डेय को सिलाई कढ़ाई संबंधी नि:शुल्क किट प्रदान की गई। इस दौरान मौजूद सभी लोगों द्वारा उत्तर प्रदेश के थीम सांग को सुना। एसपी नरेंद्र कुमार सिंह, एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव, बीजेपी जिलाध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता, पीडी चित्रसेन सिंह, चेयरमैन कुलदीप निषाद आदि रहे।