ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हमीरपुरलक्ष्य से कम लगी लोगों को कोरोना वैक्सीन

लक्ष्य से कम लगी लोगों को कोरोना वैक्सीन

हमीरपुर। संवाददाता जनपद में सोमवार को आयोजित हुआ कोरोना का मेगा वैक्सीन...

लक्ष्य से कम लगी लोगों को कोरोना वैक्सीन
हिन्दुस्तान टीम,हमीरपुरTue, 28 Sep 2021 05:20 AM
ऐप पर पढ़ें

हमीरपुर। संवाददाता

जनपद में सोमवार को आयोजित हुआ कोरोना का मेगा वैक्सीन में तीस हजार का लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सका। महज 18446 लोगों को ही कोरोना के टीकेलगाए जा सके। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.एके रावत ने बताया कि कुल 159 केंद्रों में टीके लगाए जाने के लिए टीमों को भेजा गया था। दस केंद्रों में कोवैक्सीन लगाई गई। जबकि 149 केंद्रों में कोविशील्ड लगाई गई। इस दौरान 11711 लोगों को वैक्सीन का पहला और 6735 को दूसरा डोज लगाया गया।

सीएमओ ने बताया कि कुरारा सीएचसी के 23 केंद्रों में 1043, सुमेरपुर पीएचसी के 20 केंद्रों में 3526, मौदहा सीएचसी के 25 केंद्रों में 2854, मुस्करा सीएचसी के 20 केंद्रों में 3807, नौरंगा सीएचसी के 19 केंद्रों में 2206, सरीला सीएचसी के 16 केंद्रों में 1614, गोहांड पीएचसी के 18 केंद्रों में 1808 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। इसी प्रकार जिला महिला अस्पताल में 100, महिला स्पेशल कैंप में 60, राठ सीएचसी में 161, राठ सीएचसी (कोवैक्सीन) में 129, जिला महिला अस्पताल (कोवैक्सीन) में 103, जिला जेल में 60, शहर के गौरा देवी वार्ड नं.20 में 31, रमेड़ी तरौस में 31, कांशीराम कॉलोनी में 70, पुराना यमुना घाट में 130, आचार्य नरेंद्र देव स्कूल में 100, मुगलपुरा वार्ड नं.एक राठ में 61, फरसौलियाना आंगनवाड़ी केंद्र राठ में 90, दीवानपुरा राठ वार्ड नं.12 में 120, सिकंदरपुरा राठ में 80, लुधियातपुरा आंगनबाड़ी केंद्र राठ में 70, जुगियाना आंगनबाड़ी केंद्र में 137 और भटियाना लालबहादुर स्कूल में 55 लोगो को टीके लगाए गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें