ममना की गौशाला में अव्यवस्थाओं का बोलबाला
सरीला में कई दिनों से हो रही बारिश से गौशालाओं में बंद गोवंशों की स्थिति खराब हो गई है। स्थाई गौशाला दलदल में बदल गई है, जिससे मवेशी रात भर खड़े रहने या दलदल में बैठने को मजबूर हैं। ग्रामीणों के...
सरीला। कई दिनों से रुक रुककर हो रही बारिश से अस्थाई और स्थाई गोशालाओं में बंद गोवंशों का हाल बेहाल है। जिम्मेदार जानकर अनजान बने है। विकासखंड के ममना गांव में स्थाई गौशाला का हाल बेहाल है। गौशाला पूरी तरह दलदल में तब्दील हो गई, जिससे यहां बंद मवेशियों की हालत खराब है। रात-रात भर मवेशी खड़े होकर या दलदल में बैठकर काट रहे है। मवेशियों को खाने के लिए भूसा डालने तक की जगह नहीं है। ग्रामीणों की माने तो दलदल में मवेशियों की मौत तक हो जाती है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी रामकुमार गुप्ता को स्थिति से अवगत कराया तो उन्होंने जांचकर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।