प्रांतीय सचिव की मौत की हो उच्चस्तरीय जांच
Hamirpur News - कांग्रेस के पूर्व प्रांतीय सचिव प्रभात पांडेय की विधानसभा घेराव के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु कुमार सैनी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने राज्यपाल को ज्ञापन देकर...

हमीरपुर। कांग्रेस के पूर्व प्रांतीय सचिव की विधानसभा घेराव के दौरान हुई मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग व आर्थिक मदद को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु कुमार सैनी की अगुवाई में कांग्रेसियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को देकर बताया कि 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रांतीय सचिव प्रभात पांडेय की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उनके परिजनों को आर्थिक मदद के साथ ही मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की। ज्ञापन देते समय लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, देवेंद्र मोहन चौबे, उमेश श्रीवास्तव, लल्लू सिंह, अशोक कुमार गुप्ता, संतोष निषाद, ज्ञान प्रताप, गंगाराम अनुरागी, बालेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र गुप्ता आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।