ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हमीरपुरमहिला आयोग की सदस्या के सामने लगा शिकायतों का ढेर

महिला आयोग की सदस्या के सामने लगा शिकायतों का ढेर

उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती प्रभा गुप्ता ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में महिला जन सुनवाई की। जिसमें जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। जिला कारागार की महिला बैरक...

महिला आयोग की सदस्या के सामने लगा शिकायतों का ढेर
हिन्दुस्तान टीम,हमीरपुरWed, 17 Jul 2019 10:44 PM
ऐप पर पढ़ें

उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती प्रभा गुप्ता ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में महिला जन सुनवाई की। जिसमें जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। जिला कारागार की महिला बैरक का भी निरीक्षण किया।

इस मौके पर पीड़ित स्वयंवर सिंह सुमेरपुर, श्रीमती मंजू सिंह निवासी रमेड़ी मांझखोर, विमलेश कुमारी निवासी सुमेरपुर, श्रीमती शाइस्ता रहमान कम्हरिया, कपूरी गुप्ता ग्राम प्रधान अमूंद, जयदेवी पत्नी गंगाचरन निवासी टेढ़ा, रामसखी पत्नी भोला निवासी टेढ़ा, श्यामा पत्नी देवराज निवासी टेढ़ा, चंपा पत्नी बिंदा, भूरी पत्नी राधे निवासी टेढ़ा, श्रीमती सियारानी पत्नी ओमप्रकाश निवासी अमगांव, दुलीचंद्र निवासी पठानपुरा राठ, श्रीमती रानी पत्नी सुरेंद्र कुम्हऊपुर, श्रीमती शिवकांती पत्नी राजकिशोर कुरारा, बतसिया पत्नी शिवप्रसाद गौरा देवी हमीरपुर, प्रेमा पत्नी सुरेश झलोखर, श्रीमती मंजू पत्नी घनश्याम निवासी सिड़रा सुमेरपुर सहित चार दर्जन के आसपास लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई।

जिनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को सदस्य द्वारा निर्देशित किया गया। उक्त के साथ ही महिला आयोग से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की गई। बाद में सदस्या ने जिला कारागार की महिला बैरक का निरीक्षण किया और महिला बंदियों से पूछताछ भी की। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक एसके सिंह, अतिरिक्त एसडीएम अशोक कुमार यादव सहित तमाम भाजपाई मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें