ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हमीरपुरचंद्रकुमारी का इकलौता नामांकन, ब्लाक प्रमुख बनना तय

चंद्रकुमारी का इकलौता नामांकन, ब्लाक प्रमुख बनना तय

सरीला ब्लाक प्रमुख के उपचुनाव में बुधवार को शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया में एकमात्र नामांकन होने से बरहरा गांव की क्षेत्र पंचायत सदस्य चंद्रकुमारी का ब्लाक प्रमुख बनना तय हो गया है। हालांकि इसकी अभी...

चंद्रकुमारी का इकलौता नामांकन, ब्लाक प्रमुख बनना तय
हिन्दुस्तान टीम,हमीरपुरWed, 17 Jul 2019 10:47 PM
ऐप पर पढ़ें

सरीला ब्लाक प्रमुख के उपचुनाव में बुधवार को शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया में एकमात्र नामांकन होने से बरहरा गांव की क्षेत्र पंचायत सदस्य चंद्रकुमारी का ब्लाक प्रमुख बनना तय हो गया है। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई है। नामांकन के समय राठ विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा।

सरकार बदलने के बाद 3 नवंबर 18 को सरीला की ब्लाक प्रमुख नीता यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित लाया गया था। नीता यादव का परिवार सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का रिश्तेदार है। इस अविश्वास की अगुवाई बरहरा गांव की क्षेत्र पंचायत सदस्य चंद्रकुमारी पत्नी दृगपाल राजपूत ने की थी। अविश्वास के बाद चुनाव की तिथि शासन से घोषित न होने की वजह से अभी तक ब्लाक प्रमुख का पद खाली चल रहा था। पिछले दिनों ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव की तारीख घोषित की गई। बुधवार को राठ विधायक मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, संतराम राजपूत, पूर्वमंत्री राजेंद्र सिंह, ब्लाक प्रमुख अरविंद मुखिया सहित भाजपा नेताओं की मौजूदगी में बरहरा गांव की चंद्रकुमारी ने भाजपा प्रत्याशी की हैसियत से नामांकन पत्र की खरीद की।

एआरओ विकास कुमार ने बताया कि बुधवार को चंद्रकुमारी द्वारा नामांकन किया गया है। चंद्रकुमारी का इकलौता नामांकन होने की वजह से उनका निर्विरोध रूप से ब्लाक प्रमुख बनना तय माना जा रहा है। नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। एसडीएम जुबैर बेग व सीओ सौम्या पाण्डेय सहित जरिया रामजीत गौड़, चिकासी रामकेवल पटेल, जलालपुर वीरेंद्र प्रताप सिंह, मुस्करा रीता सिंह, राठ के अनिरुद्ध सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें