नशेबाज चालक ने सदर विधायक की कार में मारी टक्कर, बाल-बाल बचे
0 बाइक सवार फैक्ट्री कर्मियों और एक राहगीर को टक्कर मारकर भाग रहा था चालक0 दोनों बाइक सवार और राहगीर पीएचसी में भर्ती, हालत में सुधार 0 लोगों ने चालक
भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। नशे में बोलेरो चालक ने बुधवार को कानपुर-सागर हाईवे फैक्ट्री से ड्यूटी कर लौट रहे बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद पैदल जा रहे वृद्ध को टक्कर मार दी। इसके बाद मौदहा की ओर जा रही सदर विधायक की गाड़ी में भी टक्कर मारी। जिसमें विधायक और उनके साथ चल रहे लोग बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद भाग रहे बोलेरो चालक को लोगों ने पकड़कर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस बोलेरो सहित चालक को थाने ले गई है।
बुधवार शाम मौदहा से कस्बे की तरफ आ रहा बोलेरो चालक ने तपोभूमि चौराहा के पास बाइक सवार पारा लदार के 26 वर्षीय ऋषिकेश व नैनीताल के 25 वर्षीय अंकित मिश्रा को टक्कर मारी। फिर पैदल जा रहे इमिलिया थोक के 65 वर्षीय रामसनेही और मौदहा की ओर जा रहे सदर विधायक डॉ.मनोज प्रजापति की भी कार में टक्कर मार दी। विधायक भी कार में मौजूद थे। हालांकि किसी को भी कोई चोट नहीं आई।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।