रात भर जमा होती रही मतपेटियां, स्ट्रांग रूम की कड़ी निगरानी
हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद जनपद में कल संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद...
हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद
जनपद में कल संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद देर रात तक ब्लॉकों में मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में रखे जाने का कार्य चलता रहा। मंगलवार को तड़के सभी स्थानों में मतपेटियों को सुरक्षित तरीके से स्ट्रांग रूम में पहुंचा दिया गया। मतपेटियों की सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। दो मई को सभी स्थानों पर एक साथ मतों की गणना होगी। मतदान के साथ ही गांव-गांव प्रत्याशियों की हार-जीत के कयास लगने शुरू हो गए हैं।
मतपेटियां जमा होने के बाद ली राहत की सांस
मौदहा। क्षेत्र में हुए पंचायत चुनाव के मतदान का कार्य देर रात तक चलने के कारण मंगलवार की भोर तक मतपेटियां जमा होने के कारण नौ बजे तक सभी मतपेटियां स्ट्रांग रूम तक पहुंच सकीं, उसके बाद स्ट्रांग रूम को सील कर वहां सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। सोमवार को नगर के विकासखंड क्षेत्र के 63 गांवों में प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव का मतदान सोमवार को संपन्न हुआ, जिसमें अरतरा खंडेह व गुरदहा समेत अन्य गांव में देर रात तक मतदान प्रक्रिया चलने के कारण गांधी इंटर कॉलेज में पूरी रात पोलिंग पार्टियों ने पहुंचकर अपनी-अपनी मतपेटियां अधिकारियों को सौंप राहत की सांस ली। मंगलवार को तड़के तीन बजे तक मतपेटियां जमा होने का कार्य चलता रहा। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। इधर मतदान हो जाने के बाद सभी प्रत्याशी अपने अपने बोट मिलने की गणित लगाते हुए अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित मानकर गदगद हैं।
तड़के 3.13 लॉक हुआ स्ट्रांग रूम
भरुआ सुमेरपुर। देर शाम तक चले मतदान के बाद पोलिंग पार्टियों के आने का क्रम रात 10 बजे के बाद भी जारी रहा। इस वजह से रात 3 बजे तक मतपेटियां जमा कराने का कार्य पूर्ण हो सका। रात 3 बजकर 13 मिनट पर अफसरों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम को सीज करके सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस को सौंपी गई। सारी कार्यवाही की वीडियोग्राफी कराने के बाद सीसीटीवी कैमरे से निगरानी शुरू कराई गई है। ब्लॉक में 72.71 प्रतिशत मतदान हुआ। ब्लॉक की ज्यादातर पंचायतों में देर शाम तक मतदान कराया गया। देर तक मतदान होने के कारण पोलिंग पार्टियां भी देर से आ सकी। रात 10 बजे के बाद तक वापस आई पोलिंग पार्टियों ने मतपेटियां रात 3 बजे तक जमा कराई। मतपेटियां जमा कराने के बाद 3 बजकर 13 मिनट पर स्ट्रांग रूम को सीज करके सुरक्षा का जिम्मा पुलिस के सुपुर्द किया गया। ब्लॉक में इस बार 72.71 प्रतिशत मतदान हुआ है। स्ट्रांग रूम सीज करने के दौरान ब्लॉक के निर्वाचन अधिकारी दिनेश सिंह, खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ, थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह, एडीओ पंचायत सत्यप्रकाश गुप्ता, सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। स्ट्रांग रूम को सीज करने की सारी कार्यवाही को प्रशासन ने वीडियोग्राफी कराकर निगहबानी सीसीटीवी कैमरे से शुरू कराई है। सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
दो कमरों में सुरक्षित रखी गई मतपेटियां
कुरारा। स्थानीय महाविद्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए हुए मतदान की मतपेटियां दो कमरे रखी गई है। जहां सीसीटीवी कैमरा सहित चार सशस्त्र गार्ड की ड्यूटी भी लगाई गई है। सोमवार को विकासखण्ड क्षेत्र के 127 बूथ पर मतदान संपन्न हुआ था। रात 8 बजे के बाद पोलिंग पार्टियों की क्षेत्र से वापसी शुरू हुई।त् तड़के 3 बजे तक पोलिंग पार्टियों द्वारा मतपेटियां जमा करने का सिलसिला चलता रहा। प्रशासन ने मतपेटियों को सुरक्षित रखने के लिए दो कमरों में स्ट्रांग रूम बनाया गया है तथा कमरे के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। साथ ही पुलिस बल द्वारा रात दिन निगरानी की जा रही है। 2 मई को महाविद्यालय में ही मतगणना का कार्य संपन्न होगा।
