सुस्त रफ्तार से बढ़ रहा अभियान, अब तक बने 1009 कार्ड
Hamirpur News - हमीरपुर, संवाददाता। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष एवं इससे

हमीरपुर, संवाददाता। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष एवं इससे अधिक आयुवर्ग के समस्त वरिष्ठ नागरिकों को अलग से पांच लाख रुपए की इलाज की गारंटी देने वाले कार्ड को बनाने का अभियान सुस्त रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। केंद्र सरकार की घोषणा के बाद से महज अब तक 1009 लाभार्थियों के कार्ड बने हैं। बगैर लक्ष्य के अभियान चल रहा है, इसके लिए कहीं किसी किस्म का कोई कैंप तक आयोजित नहीं हुआ है। लोड पड़ने की वजह से साइट के न खुलने से बुजुर्गों को मायूस लौटना पड़ रहा है।
70 साल से ऊपर के हर व्यक्ति का बनेगा आयुष्मान कार्ड
योजना के नोडल अधिकारी/एसीएमओ डॉ.संजय ने बताया कि अब तक जिले में 1009 से अधिक बुजुर्गों ने अपने आयुष्मान कार्ड बनवा लिए हैं। उन्होंने बताया कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों, चाहे उनकी सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति कैसी भी हो, को इस योजना का लाभ मिलेगा। ऐसे परिवार जो वर्तमान में योजना से जुड़े नहीं हैं, उनके 70 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के बुजुर्गों को पांच लाख रुपए प्रति परिवार प्रतिवर्ष का कवर मिलेगा। जिन्होंने निजी स्वास्थ्य बीमा का लाभ ले रखा है अथवा ईएसआईसी के लाभार्थी हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
चक्कर लगाने को मजबूर हो रहे बुजुर्ग
कालपी चौराहा निवासी रामचरण जिला अस्पताल के आयुष्मान कक्ष में कार्ड बनवाने पहुंचे थे, लेकिन साइट की सुस्त रफ्तार की वजह से उनका काम नहीं हो सका और उन्हें दूसरे दिन आने की सलाह दी गई। इस तरह के केस रोज आ रहे हैं। आयुष्मान मित्र योजना के जिला समन्वयक जयदीप विद्यार्थी ने बताया कि साइट स्लो चल रही है, इसलिए दिक्कत हो रही है। प्रतिदिन दस से पंद्रह 70 साल प्लस के वरिष्ठ नागरिक कार्ड बनवाने आ रहे हैं। लोग इसे घर बैठकर भी बना सकते हैं।
आयुष्मान में 22 हजार से अधिक लोगों का हुआ उपचार
नोडल अधिकारी के अनुसार आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जिले में तीन प्राइवेट, और 11 सरकारी अस्पतालों को सूचीबद्ध हैं। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जारी हुई बीपीएल परिवारों की सूची में अब तक जिले में 360716 आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं और 22876 मरीजों का इलाज हुआ है। जिसका भुगतान संबंधित अस्पतालों को किया गया है। इस योजना के तहत 26 विशेषताओं से संबंधित बीमारियों के 1900 से अधिक पैकेज के अंतर्गत नि:शुल्क इलाज दिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।