क्रॉस कंट्री रेस में लवकुश और तनु ने मारी बाजी
Hamirpur News - हमीरपुर में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन हुआ। पुरुष वर्ग में लवकुश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि महिलाओं में तनु ने जीत दर्ज...

हमीरपुर। भारतरत्न पूर्व पीएम स्व.अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी के मौके पर राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में महिला-पुरुष वर्ग की क्रॉस कंट्री रेस हुई। जबकि पीजी कॉलेज कुछेछा में भाषण, काव्य और निबंध प्रतियोगिता हुई। स्टेडियम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन कुलदीप निषाद रहे। दोनों वर्गों में कुल 42 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। पुरुष वर्ग की पांच किमी लंबी क्रॉस कंट्री दौड़ में लवकुश ने प्रथम, प्रभात साहनी ने द्वितीय, प्रेम ने तृतीय और मयंक ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। महिलाओं की तीन किमी लंबी क्रॉस कंट्री में तनु ने प्रथम, निशा ने द्वितीय, सिद्धि ने तृतीय और आशिका ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। चेयरमैन ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। जिला क्रीड़ाधिकारी बृजेश कुमार सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में सूरज पाल, दुर्गा प्रसाद, शैलेंद्र कुमार, प्रिंस, रवि, परितोष दीक्षित आदि का विशेष सहयोग रहा।
इसी तरह पीजी कॉलेज कुछेछा में जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में राजकीय हाईस्कूल कुछेछा के छात्र विनय ने प्रथम, एकल काव्य प्रतियोगिता में कॉलेज की श्रेया मिश्रा और भाषण में सुमित कुमार प्रथम रहे। राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, चेयरमैन कुलदीप निषाद, कुरारा चेयरमैन आशारानी कबीर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।