एसडीओ बिजली पर अधिवक्ताओं ने लगाया अभद्रता का आरोप
अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर विद्युत विभाग के उपमंडल अधिकारी पर अभद्रता व धमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने धमकी दी है कि जांच के बाद एसडीओ व कर्मचारियों पर...
अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर विद्युत विभाग के उपमंडल अधिकारी पर अभद्रता व धमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने धमकी दी है कि जांच के बाद एसडीओ व कर्मचारियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो अधिवक्ता आंदोलन की राह पर जा सकते हैं।
जिला अधिवक्ता संघ के महामंत्री गुलाब सिंह यादव ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि मंगलवार को अधिवक्ता संघ की बैठक में हमीरपुर के विद्युत उप मंडल अधिकारी हरिशचंद्र वर्मा के कृत्यों की निंदा की गई। यह तय हुआ कि एसडीओ वर्मा जनता की कोई बात नहीं सुनते हैं बल्कि अभद्रता करते हैं। अधिवक्ता देवी प्रसाद शुक्ला, रामकिशोर सैनी, अवनीश, प्रशांत चंदेल, जगत मिश्रा, धर्मेन्द्र दत्त बाजपेयी, अजय कुमार पाण्डे जब 21 मई को अपना बिल ठीक कराने गए तो श्री वर्मा ने अभद्रता की। कर्मचारियों से कहकर अधिवक्ताओं को धक्के मारकर बाहर निकाल दिया तथा धमकी दी कि बिल ठीक नहीं होगा। अधिवक्ताओं का कनेक्शन जरूर काटा जाएगा। जो अति निंदनीय व अमानवीय है। अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी से मांग की है कि कार्यवाही की जाए। विभागीय जांच करवाई जाए अन्यथा आंदोलन की राह पर जाने से कोई रोक नहीं सकता है।
