ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हमीरपुरडेढ़ माह बाद केंद्र में नजर आए यूपी एग्रो के केंद्र प्रभारी

डेढ़ माह बाद केंद्र में नजर आए यूपी एग्रो के केंद्र प्रभारी

नवीन गल्ला मंडी में संचालित यूपी एग्रो के गेहूं खरीद केंद्र में लगभग डेढ़ माह प्रभारी ने बैठकर खरीद करते हुए आवश्यक कामकाज निपटाया। अभी तक केंद्र को प्राइवेट कर्मी संचालित कर रहे थे। इसका खुलासा विगत...

डेढ़ माह बाद केंद्र में नजर आए यूपी एग्रो के केंद्र प्रभारी
हिन्दुस्तान टीम,हमीरपुरSat, 11 May 2019 11:16 PM
ऐप पर पढ़ें

नवीन गल्ला मंडी में संचालित यूपी एग्रो के गेहूं खरीद केंद्र में लगभग डेढ़ माह प्रभारी ने बैठकर खरीद करते हुए आवश्यक कामकाज निपटाया। अभी तक केंद्र को प्राइवेट कर्मी संचालित कर रहे थे। इसका खुलासा विगत दिवस हिन्दुस्तान ने खबर प्रकाशित करके किया था।

कस्बे की नवीन गल्ला मंडी में गेहूं खरीद के लिए तीन केंद्र खोले गए हैं। इनमें हाट शाखा, यूपी एग्रो व पीसीएफ के केंद्र शामिल है। एक अप्रैल से शुरू हुए इन केंद्रों में सरकारी कर्मी ही गेहूं खरीद रहे थे। लेकिन यूपी एग्रो केंद्र ऐसा था। जिसमें केंद्र प्रभारी की जगह प्राइवेट कर्मी खरीद कर रहे थे। इस खबर को हिन्दुस्तान ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। खबर को संज्ञान लेकर शुक्रवार को जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने गल्ला मंडी के गेहूं खरीद केंद्रों पर छापा मारा था। जिला खाद्य विपणन अधिकारी के छापे की खबर पाकर यूपी एग्रो के केंद्र प्रभारी नवल किशोर ने केंद्र की ओर दौड़ लगाई और देर शाम तक केंद्र में मौजूद रहकर आवश्यक कामकाज निपटाया। केंद्र प्रभारी ने बताया कि उनके पास जिला प्रभारी का चार्ज है। विभाग में कर्मचारियों का बेहद अभाव है। कर्मचारी न होने के कारण मजबूरी में प्राइवेट कर्मी रखकर कामकाज कराना पड़ रहा है। तौल कराने के अलावा सभी शासकीय कार्य वह सुबह-शाम खुद केंद्र में आकर निपटाते हैं। उन्होंने बताया कि उनको जनपद में चारों केंद्रों में आना जाना पड़ता है। इसके अलावा उठान आदि के कार्य भी कराने पड़ते हैं। इस वजह से वह केंद्र में नहीं रह पाते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें