ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हमीरपुरस्थापना दिवस में दिखी आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की झलक

स्थापना दिवस में दिखी आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की झलक

हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद चौथे उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम का रविवार को जनपद में...

स्थापना दिवस में दिखी आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की झलक
हिन्दुस्तान टीम,हमीरपुरSun, 24 Jan 2021 10:01 PM
ऐप पर पढ़ें

हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद

चौथे उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम का रविवार को जनपद में भव्य आयोजन मुख्यालय स्थित राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ। महिला डिग्री कॉलेज प्रांगण में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

डीएम ने कहा कि 24 जनवरी के दिन उत्तर प्रदेश का नामकरण हुआ, उसी के उपलक्ष्य में यह उत्सव मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश दिवस के माध्यम से हमें अपनी संस्कृतियों को जीवित करने व उनको समृद्ध करने का एक अच्छा माध्यम मिलता है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर बुंदेलखंड का प्रवेश द्वार है। यह क्षेत्र लोककलाओं व लोक संस्कृति से परिपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं-पुरुषों से किसी भी तरह से पीछे नहीं हैं, बस उनको अवसर दिए जाने की आवश्यकता है।

एसपी ने कहा कि हमारा प्रदेश विविधताओं भरा तथा अनेकता में एकता की संस्कृति को समाहित किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्कृति को समृद्ध करने का प्रयत्न करना चाहिए। महिला शिक्षा पर ध्यान दिया जाए।

इस अवसर पर लखनलाल सांस्कृतिक दल तथा पटेल पपेट शो के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, यूपी दिवस, कन्या सुमंगला योजना सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। कॉलेज की छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, नाटक मंचन, बुंदेली लोकगीत, आल्हा गायन आदि का प्रस्तुतीकरण किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं/बालिकाओं आदि को डीएम-एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इन विभागों ने लगाए स्टाल

इस दौरान चाइल्डलाइन 1098, महिला कल्याण विभाग, आयुष विभाग, सेवायोजन, एनआरएलएम, एसआरएलएम के स्टॉलों, कृषि रक्षा इकाई, बाल विकास एवं पुष्टाहार, पोषण मिशन, पशुपालन विभाग, बेसिक शिक्षा, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, जिला नगरीय विकास अभिकरण, नगर पालिका हमीरपुर, अल्पसंख्यक कल्याण, नेडा, ओडीओपी खादी एवं ग्रामोद्योग, दुग्ध विकास, श्रम विभाग, मत्स्य पालन, विद्युत सहित अन्य विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई।

इस मौके पर चेयरमैन कुलदीप निषाद, सीडीओ केके वैश्य, एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ.आरके सचान द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम का संचालन जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक जीके द्विवेदी ने किया। इस दौरान पीडी चित्रसेन सिंह, डीडीओ विकास मिश्रा, बीएसए सतीश कुमार व अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा सैकड़ों छात्र-छात्राएं, एनआरएलएम समूह की महिलाएं मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें