हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद
जनपद में 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का भव्य आयोजन किया गया। मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रैली को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तहसील स्तर, बीआरसी स्तर एवं बूथ लेवल पर भी कार्यक्रम हुए। मतदाताओं को बिना किसी प्रलोभन के मतदान की शपथ दिलाई गई। सरीला तहसील के बरहरा गांव के 109 साल के बुजुर्ग मतदाता को शाल उड़ाकर सम्मानित किया।
सुबह दस बजे डीएम ने ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता रैली को कलक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रैली में इण्टर कॉलेज के छात्र- छात्राएं, स्काउट गाइड के छात्र-छात्रा, डिग्री कॉलेज/विद्यालयों के बड़े छात्रों, एनसीसी व एनएसएस के छात्र-छात्राओं तथा मतदाता सूची में पहली बार शामिल हुए युवा मतदाता, संभ्रांत एवं गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे। भ्रमण के बाद डीएम ने मतदाता जागरूकता रैली में शामिल होने वाले समस्त छात्र-छात्राओं, नवीन युवा मतदाताओं सहित प्रबुद्ध/गणमान्य नागरिकों एवं मौजूद अधिकारियों/कर्मचारियों को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखने, अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपना मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। पहली बार मतदाता सूची में शामिल होने वाले लोगों को जिलाधिकारी ने वोटर कार्ड देकर सम्मानित किया। स्टेडियम में मतदाता जागरूकता मैराथन, महिला महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम का संचालन जलीस खान ने किया। इस मौके पर एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव, एएसपी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर संजय कुमार मीणा, डिप्टी कलेक्टर राजेश कुमार चौरसिया एवं संजीव शाक्य, सीओ सदर अनुराग सिंह, डीएसओ रामजतन यादव, लखनलाल जोशी आदि रहे। सरीला तहसील के बरहरा गांव के वयोवृद्ध बैजनाथ पहलवान (109) को सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस में हुई प्रतियोगिता
भरुआ सुमेरपुर। किशनू बाबू शिवहरे महाविद्यालय सिसोलर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भाषण प्रतियोगिता हुई। इसमें कल्पना प्रथम, अंकित द्वितीय व ऋषि कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ.भवानीदीन ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के ऊपर सविस्तार प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डॉ.श्याम नारायण, देवेंद्र त्रिपाठी, प्रत्युष त्रिपाठी, आरती गुप्ता, नेहा यादव, प्रदीप यादव ,राकेश यादव, गंगादीन प्रजापति, अखिलेश सोनी आदि लोग रहे।